scorecardresearch
 
Advertisement
क्राइम न्यूज़

चोर के घर पुलिस ने ली तलाशी, मिले 400 जोड़ी महिलाओं के अंडरगारमेंट्स और..

womens undergarments
  • 1/8

रेप की कोशिश और महिला पर हमला करने के आरोपी एक शख्स के घर की पुलिस ने जब तलाशी ली तो वह हैरान रह गई. शख्स के घर में 400 से अधिक जोड़ी महिलाओं के अंडरगारमेंट्स मिले. यही नहीं कई महिलाओं की पर्सनल फ़ोटोज़ भी उसके घर से बरामद हुई. जब इस पूरे मामले का सच लोगों के सामने आया तो वो हैरान रह गए. (फोटो- स्क्रीन शॉट) 

womens undergarments
  • 2/8

आपको बता दें कि ये पूरी घटना अमेरिका के अलबामा (US, Alabama) राज्य की है. यहां पुलिस ने अलबामा की एक महिला पर हमला और चोरी करने के शक में एक व्यक्ति के घर की तलाशी ली. इस दौरान उसके घर में 400 से अधिक जोड़ी महिलाओं के अंडरगारमेंट्स मिले.

(सभी फोटो- Getty Images) 

womens undergarments
  • 3/8

पुलिस को आरोपी जॉन थॉमस के घर से कई सारी महिलाओं की पर्सनल फ़ोटोज़ भी मिली. ये फोटोज उसके ऑफिस में काम करने वाली महिलाओं की थी. सहकर्मियों की दर्जनों तस्वीरें उनकी अनुमति के बिना ली गईं थीं. सभी फोटो गर्दन और कमर के नीचे क्लिक की गई थी. 
 

Advertisement
womens undergarments
  • 4/8

27 वर्षीय जॉन थॉमस पर रेप की कोशिश, चोरी के तीन मामलों, क्रेडिट कार्ड फ्रॉड का भी आरोप है. उसका पुराना आपराधिक इतिहास है. 
 

womens undergarments
  • 5/8

फिलहाल पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि महिलाओं के 400 जोड़ी अंडरगारमेंट्स चोरी के हैं या फिर खरीदे गाये हैं. साथ ही इसे रखने का क्या मकसद है. 

womens undergarments
  • 6/8

पुलिस ने कहा कि जॉन थॉमस पर साल 2019 में महिलाओं के अंडरगारमेंट चुराने का आरोप लगा था. उसे 10 जुलाई को तब गिरफ्तार किया गया था जब एक महिला ने पुलिस को एक आदमी के अपार्टमेंट में घुसने की सूचना दी थी. 

womens undergarments
  • 7/8

जॉन और महिला में लड़ाई हुई और इसमें महिला को चोट आई. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस ने कहा कि अधिकारियों के आने से पहले जॉन भाग गया. जांच में पाया गया कि जॉन ने कथित तौर पर महिला का यौन उत्पीड़न किया था. 

womens undergarments
  • 8/8

बताया गया कि गिरफ्तार होने के बाद, जॉन थॉमस ने कहा कि उसने महिला के गेम कंसोल को चोरी करने के लिए वह अपार्टमेंट में घुसा था. हालांकि, उस पर महिलाओं की मर्जी के बिना उनकी तस्वीरें लेने का भी आरोप है. उसके घर से भी कई तस्वीरें मिली हैं. 

Advertisement
Advertisement