scorecardresearch
 
Advertisement
क्राइम न्यूज़

मंदिर के बाहर पुजारियों-दलितों की झड़प, वीडियो सामने आने के बाद कई गिरफ्तार

Priests beat up dalits
  • 1/8

राजस्थान में भरतपुर के रुदावल मंदिर से हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है. यहां मंदिर में प्रवेश करने पर पुजारियों ने दलितों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा. वायरल वीडियो में नजर आ रहा है कि किस तरह लाठी डंडों से लैस पुजारी पर लगातार हमला कर रहे हैं. इस दौरान महिलाओं को भी नहीं बख्शा गया. मंदिर के बाहर तक पुजारियों ने इन लोगों को खदेड़ दिया.

Priests beat up dalits
  • 2/8

भरतपुर के रुदावल में हनुमान जी का प्रसिद्ध मंदिर है. इस मंदिर में दर्शन करने के लिए दलित समाज के कुछ लोग आए थे. उनके साथ महिलाएं भी थीं. आरोप है कि पुजारी ने उन्हें मंदिर में प्रवेश नहीं करने दिया. इस बात को लेकर विवाद बढ़ गया. थोड़ी सी बहस के बाद मंदिर के सभी पुजारी लामबंद हो गए.

Priests beat up dalits
  • 3/8

मंदिर के पुजारियों ने लाठी डंडों से इन्हें घेर लिया और मारपीट शुरू कर दी. इस दौरान महिलाओं पर भी डंडे बरसाए गए. उनको पीटते-पीटते मंदिर परिसर से बाहर खदेड़ दिया. मंदिर परिसर के बाहर तक ये पुजारी इनके पीछे डंडे लेकर दौड़ते दिखाई दिये. 

Advertisement
Priests beat up dalits
  • 4/8

इस घटना के दौरान मंदिर में अफरा-तफरी मच गई. पुजारियों के इस रूप को देखकर हर कोई हैरान था. कुछ लोगों ने इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद ​दलित समाज में रोष व्याप्त है. 

Priests beat up dalits
  • 5/8

हालांकि पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार बिश्नोई ने इस पूरे मामले में जमीनी विवाद बताया है. उन्होंने कहा कि रुदावल में स्थित हनुमान मंदिर को एक समाज के लोगों कुछ जमीन दान में दी थी और उसके बदले मंदिर ट्रस्ट ने उनको अन्य जगह जमीन दी थी.  जो जमीन मंदिर के लिए दान दी थी उस पर रेडियां लगती हैं, जिससे मंदिर को किराया मिलता है.

Priests beat up dalits
  • 6/8

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अब दान देने वाले पक्ष के लोग रेडी वालों से रुपये मांगते हैं, जिसका मंदिर के पुजारियों ने विरोध किया गया. इसे लेकर पूर्व में भी विवाद हो चुका है, जिसके बाद दूसरे पक्ष के लोगों के मंदिर आने पर रोक लगा दी गई थी. 

Priests beat up dalits
  • 7/8

बताया गया है कि बीते दिन जब दूसरे पक्ष के लोग मंदिर पहुंचे, तो पुजारियों ने उन्हें मंदिर में प्रवेश करने से रोक दिया. इसी दौरान पुराने झगड़े के चलते बात बिगड़ गई. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि फिलहाल पुलिस ने दोनों ही पक्ष के लोगों को शांति भंग की धारा में गिरफ्तार किया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. 
 

bharatpur news
  • 8/8

जब इस मामले में मंदिर महंत उमाशंकर से बात की गई, तो उन्होंने बताया कि दलित समाज के कुछ लोगों ने मंदिर परिसर में आकर हमारे साथ अभद्रता की थी. धर्मशाला पर ताला लगा दिया था, इसी वजह से ये विवाद बढ़ा. इस मामले की जांच पुलिस कर रही है. 

Advertisement
Advertisement