scorecardresearch
 
Advertisement
क्राइम न्यूज़

UP: तांबे के तार से सिला था पत्नी का प्राइवेट पार्ट, ऐसी सजा दिलाना चाहती है महिला

हैवान पति को उम्रकैद हो
  • 1/5

उत्तर प्रदेश के रामपुर में एक दिल दहाला देने वाली घटना सामने आई थी. जहां पर एक पति ने अवैध संबंधों के शक में अपनी पत्नी के प्राइवेट पार्ट को तांबे के तार से सिल दिया था. घायल अवस्था में महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अब पीड़ित महिला की स्थिति में सुधार हो रहा है और उसे अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. लेकिन अपने पति के प्रति उसका गुस्सा बरकार है वो अपने पति को कड़ी सजा दिलाना चाहती है. 

(फोटो- आमीर खान)

हैवान पति को उम्रकैद हो
  • 2/5

महिला ने बताया कि अपने पति को किसी भी हाल में माफ नहीं करेगी, पीड़िता का कहना है कि वो उसे सख्त से सख्त सजा दिलवाना चाहती है. उसके साथ अमानवीय व्यवहार करने वाले पति को उम्र कैद तो हो. इसके अलावा सामाजिक बहिष्कार हो और गांव में उसका हुक्का पानी भी बंद कर दिया जाए. जिससे वो गांव में कहीं पर भी उठने बैठने के लायक न रहे. 

हैवान पति को सख्त सजा हो
  • 3/5

बता दें कि बीते दिनों रामपुर से मिलक थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी पर शक होने के चलते उसके प्राइवेट पार्ट को तांबे के तार से सिल दिया था जिससे उसकी हालत बिगड़ गई थी और उसे अस्पताल में दाखिल करना पड़ा था इसके बाद पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया था. आरोपी अभी जेल में ही है. 

Advertisement
हैवान पति को उम्रकैद हो
  • 4/5

पत्नी की तहरीर पर कोतवाली मिलक पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया था. सोमवार को जिला अस्पताल से महिला को छुट्टी मिल गई और छुट्टी मिलने के बाद वो सीधे अपने माता-पिता के घर किर्मचा गांव पहुंची. महिला ने बताया कि वो दो साल से ऐसी हरकत रह रहा है. मैंने काफी बर्दाश्त किया इसके हाथ पैर भी जोड़े. हरियाणा में भी मैंने एप्लीकेशन दी थी उसने वहां भी इसने ऐसी हरकत की थी. वो मुझे ताले में बंद करके रखता था. मेरा पति जानबूझकर ऐसी हरकत कर रहा है. 

हैवान पति को उम्रकैद हो
  • 5/5

पीड़िता का कहना है कि अगर उसे मुझपर शक है तो वो उसे सामने लेकर आए. अब मैं अपने पति को कभी माफ नहीं करूंगी. हाथ पैर जोड़कर थक गई हूं. इसके चक्कर में मेरी एक बच्ची भी खत्म हो गई. मेरा पति न गांव के किसी की बात मानता है न किसी रिश्तेदार की, सिर्फ अपने मन की करता है. मैं तो इसको सजा दिला कर रहूंगी और मुझे इंसाफ चाहिए.  

Advertisement
Advertisement