उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर की नई मंडी कोतवाली पुलिस ने एक रेस्टोरेंट पर छापेमारी कर एक हुक्का बार का भंडाफोड़ किया. पुलिस ने मौके से 5 लोगों को गिरफ्तार कर कई हुक्के और उसमे प्रयोग होने वाला तंबाखू भी बरामद किा है.
दरअसल, प्रदेश भर में कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रदेश में सरकार ने रेस्टोरेंट व कैफे में हुक्का बार पर प्रतिबंध लगाया हुआ है जिसके चलते शनिवार की देर रात मुजफ्फरनगर की नई मंडी पुलिस ने द्वारकापुरी कॉलोनी के एक रेस्टोरेंट में चल रहे एक हुक्का बार पर छापेमारी की.
मौके से काम कर रहे तीन युवक अनमोल, सुनील और आस मोहम्मद के साथ-साथ 2 ग्राहकों को भी गिरफ्तार किया.