राजस्थान के धौलपुर जिले के पंजाब नेशनल बैंक के कैशियर की लापरवाही का खामियाजा गैस एजेंसी संचालक को भुगतना पड़ा. दरअसल, बैंक में मंगलवार को इंडेन गैस एजेंसी का संचालक दो लाख 60 हजार रुपये जमा कराने गया था. गैस एजेंसी संचालक ने राशि से भरा बैग कैश काउंटर पर बैंक कैशियर को दे दिया और बैंक से बाहर निकल आया. इस दौरान दो नाबालिग बैंक में पहुंच गए जिसमें से एक नाबालिग बैंक के कैबिन में घुसकर बैंक कैशियर के पीछे रखा काले रंग का रुपयों भरा बैग लेकर फरार हो गया.
दरअसल, ये मामला धौलपुर जिले के मनियां थाना इलाके में स्थित पंजाब नेशनल बैंक है. बैग चोरी होने के बाद जब बैंक कैशियर ने पीछे मुड़कर देखा तो उसके होश उड़ गए. सभी बैंक कर्मचारी और बैंक उपभोक्ता बैंक को खाली छोड़कर उसके पीछे भागने लगे, लेकिन पलभर में नाबालिग ओझल हो गया. ये पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है लेकिन अभी तक अज्ञात चोरों का सुराग नहीं लग सका है.
बैंक कैशियर की लापरवाही के कारण बैंक के केबिन में चोरी की बड़ी वारदात हो गई. बैंक मैनेजर के मुताबिक, बैंक में करीब तीन साल से कोई गार्ड भी नहीं हैं. गैस एजेंसी के संचालक सुभाष सिंह ने बताया कि पंजाब नेशनल बैंक में गैस एजेंसी की राशि दो लाख 60 हजार जमा कराने आया था. पूरी राशि उसने कैश काउंटर पर बैठे बैंक कैशियर अतुल को सुपुर्द कर दिया और वह बैंक से बाहर निकल आया. कुछ समय के बाद शाखा प्रबंधक का फोन आया कि आपके रुपयों को कोई अज्ञात चोर उठाकर ले गया जिसे सुनकर गैस संचालक के होश उड़ गए.
इस मामले की सूचना पीड़ित ने मनिया थाना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया. सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर देखा तो घटना का तरीका साफ हो गया. सीसीटीवी में देका जा सकता है कि दो नाबालिग बैंक में घुस जाते हैं जिसमें से एक नाबालिग बैंक के केबिन में घुस कर बैंक कैशियर के पीछे रखा काले रंग का रुपयों भरा बैग लेकर फरार हो जाता है. बैंक के बाहर एक युवक बाइक स्टार्ट किए हुए खड़ा था. तीनों लोग बाइक पर सवार होकर बेखौफ फरार हो जाते हैं.
पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालकर आरोपियों को चिन्हितल कर रही है. पूरे घटनाक्रम में बैंक प्रशासन की लापरवाही सामने आई है. कैशियर की लापरवाही के कारण पूरा वाक्या घटित हुआ है. पीड़ित गैस एजेंसी संचालक ने स्थानीय पुलिस के समक्ष रिपोर्ट पेश कर दी है. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. गैस एजेंसी संचालक सुभाष सिंह का कहना है कि पीएनबी शाखा के प्रबंधक यूके शर्मा ने बताया कि आज एक तारीख होने के कारण बैंक में भीड़ थी. दोपहर में गैस एजेंसी के संचालक सुभाष कैश लेकर काउंटर पर आये और काउंटर पर कर्मचारी को कैश देकर चले गए. सुभाष के मुताबिक, बैग में दो लाख साठ हजार रूपये थे.
सहायक उप निरीक्षक जयप्रकाश ने बताया कि कस्बा मनियां में गैस एजेंसी के मालिक सुभाष सिंह पीएनबी बैंक में दो लाख साठ हजार रूपये जमा कराने गए थे. उन्होंने बैंक कर्मचारी को रुपये दे दिए थे. कर्मचारी ने कहा कि पांच मिनट बाद आना पैसा जमा कर देंगे. उसके बाद पैसे वहां से गायब हो गया. बैंक कर्मियों की मिलीभगत से यह पैसे गायब हुए हैं, आरोपियों की तलाश में नाकाबंदी की जा रही हैं.