राजस्थान के धौलपुर में तीन युवकों ने कथित तौर एक नाबालिग लड़की से बलात्कार करने की कोशिश की और जब वो उसमें सफल नहीं हो पाए तो उसकी अश्लील तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल कर दी. यह मामला धौलपुर जिले के बाड़ी सदर थाना इलाके के एक गांव की है. (इनपुट - उमेश मिश्रा)
जानकारी के मुताबिक तीनों आरोपी युवक 13 साल की नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर अपने घर ले गए और उसके साथ जबरदस्ती करने लगे. इसी दौरान दूसरे युवक ने लड़की की आपत्तिजनक और अश्लील तस्वीर खींच ली और उस पर दबाब बनाने लगे.
लड़की के पिता ने थाने में जो शिकायत दी है उसके मुताबिक आरोपियों ने लड़की से जबरदस्ती की और जब वो उसमें नाकाम हो गए तो फोटो को व्हाट्सएप और फेसबुक पर शेयर कर वायरल कर देने की धमकी देने लगे.
हालांकि जिस दौरान आरोपी युवक लड़की से जबरदस्ती कर रहे थे उसी समय नाबालिग की मां बेटी को आवाज लगाते हुए युवक के घर पहुंच गई. मां के पहुंचते ही आरोपी नाबालिग को छोड़कर वहां से फरार हो गए.
पीड़ित लड़की के पिता के मुताबिक जब उन्होंने अपनी बेटी की अश्लील तस्वीर फेसबुक पर देखी तो उन्हें घटना की पूरी जानकारी हुई. नाबालिग लड़की के पिता ने बताया कि जब उन्होंने आरोपियों के घर जाकर उनकी शिकायत की तो परिजन धमकी देने लगे और कहा वीडियो भी उनके पास है जिसे वो फेसबुक पर डाल कर लड़की को बदनाम कर देंगे.