मध्य प्रदेश के खरगोन से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां पर शादी से मुकरे प्रेमी के खिलाफ लड़की ने पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया है. बताया जा रहा है कि दोनों की इंदौर में पढ़ाई के दौरान दोस्ती हुई थी. फिर लड़के ने शादी का झांसा देकर लड़की के साथ तीन साल तक शारीरिक संबंध बनाए.
(फोटो आजतक)
लड़की ने जब लड़के पर शादी का दबाव बनाया तो वो मुकर गया. जब तीन माह पहले खरगोन थाने मामला गया था तब लड़के ने कहा था कि जब रेलवे में उसकी नौकरी लगेगी तो वो शादी करेगा. नौकरी लगने के बाद वो शादी से मुकर गया इसके बाद लड़की ने फिर थाने में एफआईआर दर्ज कराई.
लड़की के परिजनों का कहना है कि प्रेम-प्रसंग के चलते दोनों द्वारा आपस में विवाह करने का निर्णय लिया गया था. कुछ समय बाद जब लड़के की रेलवे में नौकरी और ट्रेनिंग के बाद भी दोनों की शादी नहीं हुई. इसके बाद तय हुआ कि 10-12 माह में दोनों शादी करेंगे. लेकिन इस दौरान लड़का शादी का झांसा देकर लड़की का शारीरिक शोषण करता रहा.
इस दौरान वैचारिक मतभेद होने के चलते लड़की ने खरगोन थाना और सीएम हेल्पलाइन में शिकायत की. इस पर दोनों के बीच 13 अक्टूबर 2020 को इकरारनामा भी हुआ. 3 दिन में सगाई और उसके बाद शादी की बात तय हुई. दोनों के बीच शादी तय होने के चलते खरगोन पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया. सीएम हेल्पलाइन वाला भी आवेदन निरस्त कर दिया. तीन-चार माह बीतने और नौकरी लगने के बाद प्रेमी युवक शादी करने से मुकर गया.