scorecardresearch
 
Advertisement
क्राइम न्यूज़

इंदौर: नशे में कार सवार लड़की ने डिलीवरी ब्वॉय को कुचला, सिर के ऊपर चढ़ा दी गाड़ी

Indore Drunken Girl
  • 1/8

मध्य प्रदेश के इंदौर में (Indore Accident) एक दर्दनाक सड़क हादसे में Swiggy के डिलीवरी ब्वॉय की मौत हो गई. कार सवार लड़कियों ने डिलीवरी ब्वॉय के ऊपर गाड़ी चढ़ा दी, जिसके चलते युवक की मौके पर ही मौत हो गई. आरोप है कि लड़कियां शराब के नशे में थीं. 

Indore Drunken Girl
  • 2/8

बताया जा रहा है कि घटना राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में नशे में धुत लड़कियों की कार ने देर रात बाइक सवार Swiggy के डिलीवरी ब्वॉय (Delivery Boy) देवीलाल को टक्कर मार दी. कार की टक्कर से युवक जमीन पर गिर गया.

Indore Drunken Girl
  • 3/8

आरोप है कि कार फिर भी नहीं रुकी और युवक के सिर को कुचलते हुए आगे बढ़ गई. इस हादसे में डिलीवरी ब्वॉय की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. 

Advertisement
Indore Drunken Girl
  • 4/8

मौके पर मौजूद लोगों की माने तो कार ड्राइव कर रही लड़की ने इतनी शराब पी रखी थी कि उससे ठीक से खड़े भी नहीं हुआ जा रहा था. कार में बैठी उसकी तीन दोस्तों का भी यही हाल था. 

Indore Drunken Girl
  • 5/8

हादसे के बाद कार को भीड़ ने चारों ओर से घेर लिया और लड़कियों को बाहर निकाल कार में तोड़फोड़ कर दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह उन्हें छुड़ाया और थाने ले गई.

Indore Drunken Girl
  • 6/8

कार विजयनगर से ट्रेजर टाउन की ओर जा रही तभी राजेंद्र नगर ब्रिज के पास बाइक पर जा रहे डिलीवरी ब्वॉय को कार ने टक्कर मार दी. इसके बाद कार उसके सिर के ऊपर से गुजर गई. पुलिस के मुताबिक, कार  नितिन माहेश्वरी के नाम से रजिस्टर्ड है. 

Indore Drunken Girl
  • 7/8

कार ड्राइव कर रही लड़की के साथ उसकी तीन सहेलियां भी कार में थीं. चारों किसी पार्टी से होकर आ रही थीं. आरोप है कि तीनो युवती नशे में धुत थीं. फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर लड़कियों को गिरफ्तार कर लिया और कार को भी जब्त कर लिया है.
 

Indore Drunken Girl
  • 8/8

कार ड्राइव कर रही लड़की के साथ उसकी तीन सहेलियां भी कार में थीं. चारों किसी पार्टी से होकर आ रही थीं. आरोप है कि तीनो युवती नशे में धुत थीं. फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर लड़कियों को गिरफ्तार कर लिया और कार को भी जब्त कर लिया है.

(सांकेतिक फोटो- गेटी) 

Advertisement
Advertisement