scorecardresearch
 
Advertisement
क्राइम न्यूज़

उज्जैन: ट्रक और गाड़ी के बीच हुई जबरदस्त टक्कर, 5 मजदूरों की मौत

सड़के हादसे में 5 की मौत (फोटो आजतक)
  • 1/5

उज्जैन के थाना नरवर क्षेत्र के पास शनिवार सुबह ट्रक और एक गाड़ी में जबरदस्त टक्कर हो गई, गाड़ी में 12 मजदूर बैठे थे जिसमें 5 की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि ये सभी मजदूरी के लिए कटनी से नीमच जा रहे थे. घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. 
(संदीप कुलश्रेष्ठ)

सड़के हादसे में 5 की मौत (फोटो आजतक)
  • 2/5

यह दुर्घटना इतनी भीषण थी कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए. 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, एक की इलाज के दौरान. सात लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. यह हादसा सुबह 4 बजे हुआ.

सड़के हादसे में 5 की मौत (फोटो आजतक)
  • 3/5

इस एक्सीडेंट की खबर मिलते ही पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची स्थानीय लोगों की मदद से सभी को उज्जैन के जिला चिकित्सालय में भेजा गया. ट्रक ड्राइवर हादसे के बाद से फरार हो गया. पुलिस इस हादसे की जांच में जुटी है. 

Advertisement
सड़के हादसे में 5 की मौत (फोटो आजतक)
  • 4/5

जिला अस्पताल के डॉक्टरों का कहना है कि सभी घायलों का इलाज किया जा रहा है. कई लोगों को गंभीर चोटे आई हैं. किसी का हाथ तो किसी का पैर फ्रैक्चर हो गया है. ऑर्थोपेडिक और सर्जन पूरी तरह से घायलों का इलाज और देखभाल कर रहे हैं. 

सड़के हादसे में 5 की मौत (फोटो आजतक)
  • 5/5

सिटी मजिस्ट्रेट, उज्जैन योगेश का कहना है कि एक तूफान गाड़ी ट्रक से टकरा गई. जिसमें चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और कुछ गंभीर रूप से घायल हुए हैं. ये सभी मजदूर कटनी से नीमच जा रहे थे मजदूरी के लिए और रास्ते में ये दुःखद घटना घटित हो गई. 

Advertisement
Advertisement