scorecardresearch
 
Advertisement
क्राइम न्यूज़

इंदौर: इस लुटेरी दुल्हन की तलाश में कई राज्यों की पुलिस, ऐसे लगाती थी चूना

चार शादियां कर ससुराल को लूटने वाली दुल्हन की तलाश में जुटी पुलिस (फोटो- धर्मेंद्र कुमार शर्मा)
  • 1/5

मध्य प्रदेश के इंदौर में पुलिस एक लुटेरी दुल्हन की तलाश में जुटी है. जो कुछ समय के लिए दुल्हन बनती है फिर मौका पाकर एक योजना के तहत पति के घर से सारे सोने, चांदी के जेवर और कैश लेकर फरार हो जाती है और अगले शिकार की तलाश में जुट जाती है. महिला के इस अपराध में उसके मौसा- मौसी साथ देते हैं. बताया जा रहा है कि वो अबतक 4 शादियां कर चुकी है. 

(फोटो- धर्मेंद्र कुमार शर्मा)

चार शादियां कर ससुराल को लूटने वाली दुल्हन की तलाश में जुटी पुलिस (फोटो- धर्मेंद्र कुमार शर्मा)
  • 2/5

बताया जा रहा है कि महिला ने अलग अलग राज्यों में शादी की फिर डरा-धमकाकर पति से रुपये ऐंठे और मौका देखकर घर में रखे सोने, चांदी के जेवर पर हाथ साफ कर भाग गई. इस मामले का खुलासा उस समय हुआ जब इस लुटेरी दुल्हन की शिकायत इंदौर में पलासिया स्थित महिला थाने में हुई. जिसके बाद पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए लुटेरी दुल्हन के मौसा और मौसी को सनोरिया को गिरफ्तार किया.  

चार शादियां कर ससुराल को लूटने वाली दुल्हन की तलाश में जुटी पुलिस (फोटो- धर्मेंद्र कुमार शर्मा)
  • 3/5

इस लुटेरी दुल्हन की तलाश कई राज्यों की पुलिस कर रही है. दरअसल लुटेरी दुल्हन का हालिया शिकार बने पाली राजस्थान में रहने उमेद सिंह हैं, जिन्होंने पुलिस को शिकायत की थी. उन्होंने 7 अप्रैल 2016 को आरोपी महिला से बिजासन माता मंदिर में शादी की थी.  शादी के बाद एक तीन साल और एक डेढ़ साल की बेटी भी है. वो तमिलनाडु में  काम करता है. 

Advertisement
 Credit- (Representative Getty Images)
  • 4/5

पीड़ित ने बताया कि जब उसकी पत्नी दूसरे बच्चे को जन्म देने वाली थी, तभी उसकी मौसी कमलाबाई और मौसा राजू ने उसे डिलीवरी के लिए अहमदाबाद बुलाया और मुझ से पैसों की डिमांड की. शादी के बाद से उसने अपने सास-ससुर के खाते में 6 लाख जमा करा रखे हैं. बावजूद मेरी दोनों बेटियां मुझे देकर चले गए.  कुछ दिन ससुराल में रहने का बोलकर पत्नि लक्ष्मीबाई वापस नहीं आई. जब उमेद सिंह अपनी पत्नी को लेने के लिए इंदौर पहुंचा तो पता चला कि उसकी पत्नी लक्ष्मीबाई  अहमदाबाद में है और उसने किसी से शादी कर ली.  इसके बाद यह बात समने आई कि आरोपी महिला ने मुंबई में एक आदमी से शादी की थी और एक बच्ची को भी जन्म दे चुकी थी और वहां से भी वो ऐसे ही धोखाधड़ी कर भाग खड़ी हुई थी. 


Credit- (Representative Getty Images)

चार शादियां कर ससुराल को लूटने वाली दुल्हन की तलाश में जुटी पुलिस (फोटो- धर्मेंद्र कुमार शर्मा)
  • 5/5

महिला थाना पुलिस की जांच अधिकारी रश्मि पाटीदार ने बताया कि अलग-अलग राज्यों में शादी कर लूट कर भागने वाली महिला के मौसी और मौसा को गिरफ्तार कर लिया गया है और जल्द ही शातिर लक्ष्मी को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा. इसके लिए इंदौर पुलिस की कई टीम अलग अलग स्थानों पर दबिश देने में जुटी हैं. महिला ने कई लोगों के साथ शादी की है और  धोखा देकर फरार हो गई. 

Advertisement
Advertisement