scorecardresearch
 
Advertisement
क्राइम न्यूज़

कानपुर गैंगरेप केस: जिस ट्रक से हुई थी पीड़िता के पिता की मौत, पुलिस ने ऐसे खोज निकाला

(Representational Image: Reuters)
  • 1/8

कानपुर के सजेती थाना क्षेत्र में कुछ दिन पहले एक नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप की घटना सामने आई थी. गैंगरेप की शिकार लड़की के पिता की सड़क हादसे में हुई मौत ने इस मामले को सुर्खियों में ला दिया था. ताजा जानकारी के मुताबिक पुलिस ने उस ट्रक को खोज निकाला है, जिससे पीड़िता के पिता का एक्सीडेंट हुआ था.

(Representational Image: Reuters)

ट्रक का ड्राइवर और क्लीनर गिरफ्तार (फोटो- रंजय सिंह)
  • 2/8

सजेती थाना क्षेत्र में रेप पीड़िता के पिता की ट्रक की टक्कर से हुई मौत के मामले में डीआईजी ने सख्त निर्देश जारी किए थे. डीआईजी के कड़े तेवरों के बाद एक्शन में आई पुलिस ने आनन-फानन में हाइवे से गुजरने वाले वाहनों में से दुर्घटना करने वाले ट्रक को बरामद कर उसके ड्राइवर और क्लीनर को गिरफ्तार कर लिया. ट्रक डाइवर के खिलाफ पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है.

 (फोटो- रंजय सिंह)

ट्रक का ड्राइवर और क्लीनर गिरफ्तार (फोटो- रंजय सिंह)
  • 3/8

इस मामले में गिरफ्तार दोनों व्यक्तियों की परेड पुलिस ने मीडिया के सामने भी की. प्रेस कॉन्फ्रेंस में पुलिस ने बताया कि उसने किस तरह टोल प्लाजा के सीसीटीवी और सर्विलांस के आधार पर ट्रक को ट्रेस किया. बताया जा रहा है कि ट्रक मालिक खुद ही ट्रक ड्राइव कर पंजाब से आ रहा था, पुलिस ने उसके क्लीनर को भी गिरफ्तार किया है.

(फोटो- रंजय सिंह)

Advertisement
(फोटो- सीसीटीवी)
  • 4/8

पुलिस के मुताबिक ट्रक (JH 10 BK 1126) को सीसीटीवी की पड़ताल में कई जगह ट्रैक किया गया था. पुलिस ने यह भी बताया कि ट्रक का नंबर जब उन लोगों ने ई-चालान ऐप पर डालकर चेक किया तो ट्रक मालिक का नाम, पता और मोबाइल नंबर सामने आया था. ट्रक धनबाद के धावाछीथा राजगंज के रहने वाले पप्पू मेहतो के नाम रजिस्टर्ड है.

(फोटो- सीसीटीवी)

(फोटो-सीसीटीवी)
  • 5/8

पुलिस ने बताया कि फास्टैग के जरिए भी इस ट्रक को ट्रेस किया गया था. फास्टैग की डिटेल निकाली गई तो 10 मार्च को रात 9 बजकर 49 मिनट पर ट्रक गबाना टोल प्लाजा अलीगढ़ और रात 11 बजकर 58 मिनट पर कुरछना हापुड़ से गुजरता हुआ मिला था.

(फोटो-सीसीटीवी)

Representational Image
  • 6/8

आरोपी ट्रक डाइवर ने बताया है कि उसको हादसे के समय ब्रेक लगाने का मौका नहीं मिला. पुलिस इस मामले में उससे आगे की पूछताछ कर रही. पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस ड्राइवर का कोई कनेक्शन कहीं आरोपी दीपू या उसके दरोगा पिता दीपेंद्र से तो नहीं है. दरअसल पीड़िता के परिजनों ने दरोगा पर हत्या की साजिश की एफआईआर दर्ज करा रखी है.

Representational Image

एसएसपी प्रतिन्द्र सिंह (फोटो- रंजय सिंह)
  • 7/8

इस बारे में बात करते हुए एसएसपी प्रतिन्द्र सिंह ने कहा, "सजेती में थाना क्षेत्र में एक दुर्घटना हुई थी 10 तारीख को, जिसमें पीड़िता के पिता जब सीएचसी से अपने भाई के साथ चाय पीने निकले थे, रोड क्रॉस करते समय उनके साथ एक दुर्घटना हो गई थी जिसमें उनकी मौत हो गई थी. उस दुर्घटना को लेकर लोगों के मन में अलग-अलग तरह की आशंकाएं थीं. उसी मामले में पुलिस की चार टीमें बनाई गई थीं. लगातार कोशिशों को करते हुए उस ट्रक को बरामद कर लिया गया है."

(फोटो- रंजय सिंह)

Representational Image
  • 8/8

शहर के एसएसपी ने आगे कहा, "हाइवे के सीसीटीवी फुटेज और टोल प्लाजा के फुटेज के आधार पर इनकी गिरफ्तारी हुई है. उस ट्रक के मालिक एवं ड्राइवर और क्लीनर दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पूछताछ में यह बात साफ हो चुकी है कि घाटमपुर में घटना इसी ट्रक से हुई थी. हमारी टीम आगे भी सभी पहलुओं पर अपनी जांच जारी रखेगी."

Representational Image

Advertisement
Advertisement