scorecardresearch
 
Advertisement
क्राइम न्यूज़

सिरोही: SBI की छत तोड़कर अंदर घुसे चोर, तीन लॉकरों में रखा माल लेकर हुए फरार

 बैंक की छत तोड़कर अंदर घुसे चोर (फोटो- राहुल त्रिपाठी)
  • 1/5

राजस्थान के सिरोही में चोरों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. बेखौफ चोरों ने हाई सिक्योरटी से लैस बैंक की छत को तोड़ा और  बैंक के लॉकर रूम को अपना निशाना बनाया. पुलिस और बैंक सिक्योरटी को इस घटना की खबर भी नहीं हुई और चोर माल चोरी करके फरार हो गए. 

 (फोटो- राहुल त्रिपाठी)

बैंक की छत तोड़कर अंदर घुसे चोर (फोटो- राहुल त्रिपाठी)
  • 2/5

यह वारदात से सिरोही जिले के शिवगंज शहर की गौशाला रोड़ स्थित एसबीआई बैंक ब्रांच में घटित हुई. वारदात के बाद से पूरे इलाके में सनसनी फैली हुई है. चोरों ने बैंक के तीन लॉकर्स के ताले तोड़कर उसमें रखे बेशकीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया. बैंक में कुल 405 लॉकर हैं,  जिनमें से चोरों ने तीन लॉकर को तोड़कर उसमें रखा कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया. इसके अलावा चौथे लॉकर को भी तोड़ने की कोशिश की. 

बैंक की छत तोड़कर अंदर घुसे चोर (फोटो- राहुल त्रिपाठी)
  • 3/5

वारदात के तरीके को देख कर ऐसा लग रहा है कि इसमें चोरों को काफी समय लगा होगा.  बावजूद इसके पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी. यहां तक कि बैंक का सुरक्षा गार्ड भी इस पूरे घटनाक्रम से अनजान रहा.  इस घटना की जानकारी सुबह बैंक खुलने के बाद लगी. जब बैंक के अधिकारी और कर्मचारी बैंक आए. तो बैंक के अंदर  घुसते ही और वहां का मंजर देखकर स्टाफ के पैरों तले जमीन खिसक गई. 

Advertisement
बैंक की छत तोड़कर अंदर घुसे चोर (फोटो- राहुल त्रिपाठी)
  • 4/5

बैंककर्मियों ने तुरंत घटना की सूचना पुलिस को दी और मौके पर पहुंचकर पुलिस ने घटना स्थल की गंभीरता से जांच की और एमओबी टीम को मौके पर बुलाया गया. इसके बाद  वारदात स्थल से सबूत इकट्ठा करने का काम शुरू कर दिया.  फिलहाल पुलिस पूरे मामले पर ज्यादा जानकारी देने को तैयार नही है. जिले के पुलिस अधिकारी कुछ कहने से बच रहे हैं और बैंक प्रबंधन नहीं बता रहे हैं कि चोरों ने इस वारदात में कितनी कीमत के माल पर हाथ साफ किया है. 

बैंक की छत तोड़कर अंदर घुसे चोर (फोटो- राहुल त्रिपाठी)
  • 5/5

इस मामले में मदन सिंह, पुलिस उपअधीक्षक ,सिरोही का कहना है कि चोरों ने बैंक में मौजूद लॉकरों को तोड़ा है. हमने यहां एमओबी टीम जिससे फिंगर प्रिंट फुट प्रिंट लिए जाते हैं,  वो काम कर रही है. तीन लॉकरों को तोड़ा गया है और एक को तोड़ने का प्रयास किया गया है,  बैंक में कुल 405 लॉकर थे. बैंक ग्राउंड फ्लोर पर है और इसके ऊपर कोई फ्लोर नहीं बना है. अपराधी छत को तोड़कर सीधे लॉकर रूम में घुसे और बाहर भी उसी रास्ते से निकले. 

Advertisement
Advertisement