आगरा से करीब 45 किलोमीटर दूर फतेहाबाद इलाके के गांव परतापुरा में एक दर्दनाक हादसा हो गया है. सेप्टिक टैंक के अंदर एक ही कुटुंब के पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. मरने वालों में चार लोग एक ही परिवार के हैं और एक मरने वाला शख्स पड़ोसी है. बताया जा रहा है कि सेप्टिक टैंक में जहरीले गैस की वजह से इनकी मौत हुई, मृतकों में तीन नाबालिग और दो बालिग थे. एक शख्स की मौके पर ही मौत हो गई और अन्यों को अस्पताल में डॉक्टरों ने मृत घोषित किया.
(फोटो-अरविंद शर्मा)
जानकारी के मुताबिक परतापुरा के रहने वाले सुरेंद्र पुत्र किरोड़ी लाल के घर के बाहर शौचालय का गड्ढा खोदा गया था. तीन दिन पहले खोदे गए गड्ढे में पास बने एक और गड्ढे का पानी रिस कर आने लगा. जिसके चलते उस में करीब तीन फीट तक पानी भर गया. उस रिसाव को रोकने के लिए एक शख्स टैंक के अंदर गया. लेकिन वो बाहर नहीं निकल सका. ऐसे करते-करते एक दूसरे को बचाने के लिए पांच लोग सेप्टिक टैंक अंदर चले गए और बाहर नहीं निकले. बताया जा रहा है कि करीब 15 फीट गहरे गड्ढे में गैस बन जाने से सभी बेहोशी की अवस्था में आ गए. गांव वालों ने टैंक के अंदर गए युवकों को तुरंत निकाला गया. जिसमें एक की मौके पर ही मौत हो गई और अन्यों को अस्पताल में डॉक्टरों ने मृत घोषित किया.
इस घटना के बाद से गांव में मातम का माहौल है और मृतक परिजनों का रो-रोकर बुरा हाला है. परिजनों ने बताया कि टैंक में गिरे शख्स को बचाने के लिए पड़ोस में रहने वाले सुरेंद्र के चचेरे भाई सोनू ने भी गड्ढे में छलांग लगाई थी. बाद में पड़ोसी योगेश गड्ढे में उतर गया, पांचों ही गड्ढे में जा कर बेहोश हो गए. मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद सभी को गड्ढे से बाहर निकाला और उपचार के लिए ले गए.
पीड़ित परिवार के सदस्य राम कुमार ने बताया कि एक शौचालय के पुराने टैंक के बगल में दूसरा टैंक खोद रहे थे. वो तीन चार दिन से खुला पड़ा हुआ था. पानी का रिसाव होने से उसमें गैस बन गई. लोग उसे ठीक करने के लिए अंदर घुसे पर बाहर नहीं आ सके. पहला शख्स टैंक को बंद करने के लिए अंदर गया था क्योंकि अंदर पानी लीक हो रहा था. लेकिन अभी तक यह मालूम नहीं पड़ पाया कि पहले अंदर कौन गया था. मेरा भाई सोनू शर्मा (32) और मेरे तीन चाचा के लड़के हैं हरिमोहन (17) , अनुराग (14) और आदित्य (16) (छोटी). एक लड़का पड़ोस का था जिसका नाम योगेश (20) है वो भी अंदर सबको बचाने गया था. लेकिन बाहर नहीं निकल सका.
वहीं इस मामले में बबलू कुमार एसएसपी आगरा का कहना है कि थाना फतेहाबाद में एक बहुत दुखत दुर्घटना हुई है. गांव परसापुरा वहां पर एक व्यक्ति तो अपना सेफ्टी टैंक खुदवा रहे थे. उसमें पांच लोग गिरने की वजह से उनकी मौत हो गई है. एक व्यक्ति की मौत मौके पर ही हुई थी. बाकी को अस्पलात लाया गया था जिन्हें यहां पर मृत घोषित किया गया. तत्काल सभी अधिकारी मौके पर पहुंच गए. अस्पताल में मेडिकल एड के लिए डॉक्टर से बात हो गई थी. पंचनामा और पोस्टमार्टम की कार्रवाई कराई जा रही है. परिजनों को राहत और सहायता दी जा रही है.