scorecardresearch
 
Advertisement
क्राइम न्यूज़

गेम खेलने के ल‍िए बहन ने नहीं द‍िया मोबाइल, छोटे भाई ने हंस‍िये से काट द‍िया गला

 बहन ने नहीं द‍िया गेम खेलने के ल‍िए मोबाइल, छोटे भाई ने हंस‍िये से काट द‍िया गला
  • 1/5

मोबाइल गेम्स की दीवानगी बच्चों में इस कदर बढ़ती जा रही है कि उसके पीछे बच्चे किसी भी हद तक जा सकते हैं. कटनी जिले में ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां एक नाबालिग ने गेम खेलने के लिए मोबाइल न मिलने पर अपनी बड़ी बहन की गला रेतकर हत्या कर दी. यह घटना मध्य प्रदेश के कटनी ज‍िले की है. (प्रतीकात्मक फोटो) (कटनी से अमर ताम्रकार की र‍िपोर्ट)

 बहन ने नहीं द‍िया गेम खेलने के ल‍िए मोबाइल, छोटे भाई ने हंस‍िये से काट द‍िया गला
  • 2/5

कटनी जिले में बड़वारा थाना क्षेत्र के ग्राम कांटी में 24 घंटे पूर्व पुलिस को फोन के जरिये सूचना मिली कि पूनम चक्रवर्ती का उसके घर में ही शव पड़ा हुआ है. (प्रतीकात्मक फोटो)

 बहन ने नहीं द‍िया गेम खेलने के ल‍िए मोबाइल, छोटे भाई ने हंस‍िये से काट द‍िया गला
  • 3/5

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस स्टाफ ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी. प्रथम दृष्टया हत्या की आशंका जताई जा रही थी क्योंकि लड़की का गला धारदार हथियार से कटा होना मिला. (प्रतीकात्मक फोटो)

Advertisement
 बहन ने नहीं द‍िया गेम खेलने के ल‍िए मोबाइल, छोटे भाई ने हंस‍िये से काट द‍िया गला
  • 4/5

बाद में पुलिस ने शव को पीएम के लिए अस्पताल भेज दिया और हत्या की पड़ताल में जुट गई. मुखबिरों से प्राप्त सूचना के आधार पर संदेहियों से पूछताछ की गई. पूछताछ के दौरान मृतका के नाबाल‍िग भाई द्वारा बताया गया कि बहन पूनम से गेम खेलने के लिये मोबाइल फोन मांगा था. वह फोन नहीं दे रही थी तो उसने अपनी बहन पूनम के सिर में फावड़े की लकड़ी मारी और धारदार हंसिये से गला काट दिया था जिससे उसकी मौत हो गई थी. (प्रतीकात्मक फोटो)

 बहन ने नहीं द‍िया गेम खेलने के ल‍िए मोबाइल, छोटे भाई ने हंस‍िये से काट द‍िया गला
  • 5/5

नाबालिग बच्चे के कथनों के आधार पर घटना में फावड़े की लकड़ी एवं हंसिया जब्त कर आरोपी नाबालिग को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया. पुलिस ने हत्या के मामले का महज 24 घंटे में खुलासा कर द‍िया. (प्रतीकात्मक फोटो)

Advertisement
Advertisement