scorecardresearch
 
Advertisement
क्राइम न्यूज़

बेटे के लापता होने पर थाने पहुंचे पिता, घर की छत पर ही मिला उसका कंकाल

घर की छत पर ही मिला बेटे का शव
  • 1/5

पश्चिम बंगाल के साल्ट लेक शहर में एक 25 साल के युवक के लापता होने के बाद उसका कंकाल उसी के घर की छत पर मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. युवक कथित तौर पर गुरुवार को लापता हो गया था. पुलिस अधिकारी के अनुसार जो कंकाल पाया गया उसको लेकर शक है कि वो युवक का ही है.

घर की छत पर ही मिला बेटे का शव
  • 2/5

अनिल कुमार महेनसरिया नाम के शख्स ने शिकायत की थी कि उनका बेटा कुछ दिन से गायब है. इसके बाद जब शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो उसी के घर में छत पर एक नरकंकाल बरामद हुआ.

घर की छत पर ही मिला बेटे का शव
  • 3/5

शुरुआती जांच में सामने आया है कि महेनसरिया की पत्नी गीता ने अपने साल्ट लेक वाले घर को छोड़ दिया था और पिछले साल अपने तीन बच्चों - अर्जुन, विदुर (22) और वैदेही (20) के साथ पास के राजारहाट में रहने चली गई थी.

Advertisement
घर की छत पर ही मिला बेटे का शव
  • 4/5

एक पुलिस अधिकारी ने कहा, "इस अक्टूबर में, महेनसरिया को पता चला कि उसकी पत्नी और तीनों बच्चे रांची चले गए हैं और अपने माता-पिता के घर पर रह रहे हैं. हालांकि इस दौरान उनकी अपने बड़े बेटे अर्जुन से कोई बातचीत नहीं हो सकी और उसकी पत्नी ने आश्वासन दिया कि वह भी रांची में है." अपने बेटे का पता लगाने में असमर्थ पिता ने गुरुवार सुबह बिधाननगर ईस्ट पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई, उन्होंने अर्जुन के "गायब होने" के पीछे अपनी पत्नी की संदिग्ध भूमिका का आरोप लगाया था.

घर की छत पर ही मिला बेटे का शव
  • 5/5

अधिकारी ने कहा, "महेनसरिया को शक था कि उसकी पत्नी ने कुछ अन्य लोगों की मदद से अर्जुन का अपहरण कर लिया है या उसकी हत्या कर दी है. हमने आज शाम एजे ब्लॉक के महेनसरिया के आवास की छत से कंकाल को ढूंढ निकाला." पुलिस ने कहा कि कंकाल को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया था,  प्रारंभिक रूप से यह अर्जुन के विवरण से मेल खाता प्रतीत होता है. अधिकारी ने कहा, "हम मामले की जांच कर रहे हैं. मेडिकल परीक्षण की रिपोर्ट आने के बाद सबकुछ साफ हो जाएगा."

Advertisement
Advertisement