यूपी के रामपुर में आवारा कुत्तों ने कहर मचाया हुआ है. तीन दिन पहले जिन कुत्तों ने बाड़े में घुसकर 78 भेड़ों को मारकर अपनी भूख मिटाई थी, उन्हीं आवारा कुत्तों ने शनिवार को एक 5 साल की बच्ची को गंभीर रूप से घायल कर दिया. (रामपुर से आमिर खान की रिपोर्ट)
रामपुर की तहसील टांडा में इन दिनों आवारा कुत्तों का आतंक है. कुत्तों ने 5 साल की मासूम बच्ची पर हमला कर दिया जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गई. उसका दिल्ली के एक हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है.
घर के बाहर खेल रही खुर्शीद की पांच साल की बच्ची सना पर आवारा कुत्ते ने हमला कर दिया, जिसमें वह बुरी तरह घायल हो गई. चीख सुनकर चाचा नासिर बचाने आए. यह देख मोहल्ले के लोग डंडे आदि लेकर वहां पहुंचे, तब कुत्ते वहां से भागे. कुत्तों ने बच्ची के चेहरे पर काट लिया. उसे परिवार वाले दिल्ली ले गए.
वहीं, तीन दिन पहले इन कुत्तों ने एक व्यक्ति की कई भेड़ों को भी नोंच खाया था. कुत्तों ने लगभग 78 भेड़ों को मार दिया था. भेड़ों के मालिक बबलू पाल ने बताया 78 भेड़ें खत्म हो गईं और 16 घायल हैं.
बबलू पाल ने बताया कि रात के समय कुत्ते, भेड़ों के बाड़े में घुस गए थे. उस वक्त हम लोग सो रहे थे. हमें पता नहीं चला और जब हमने सुबह देखा तो हमारी काफी भेड़ें मरी पड़ी थीं.
इस इलाके में लावारिस 20 से 22 कुत्ते हैं, जिन्होंने भेड़ों पर हमला कर दिया था. कुत्तों को खाना नहीं मिला इसलिए वह इधर आ गए और उन्होंने भेड़ों पर हमला कर दिया. बबलू पाल ने बताया उसका लगभग 10 लाख रुपये का नुकसान हुआ, एक भेड़ की कीमत लगभग 10 हजार रुपये है. हम इसी पर निर्भर हैं और हमारा कमाने का यही जरिया था.