scorecardresearch
 
Advertisement
क्राइम न्यूज़

अचानक सफाई करते वक्त चली पिता की बंदूक, गोली लगने से बेटी की मौत

मृतका के पिता.
  • 1/5

इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र के नंदबाग कॉलोनी में 17 साल की आरती नाम की युवती की घर में लाइसेंसी बंदूक अचानक चल जाने से मौत हो गई. घर में रखी पिता की लाइसेंसी 12 बोर बंदूक से अचानक सफाई करते वक्त चल जाने से वह गंभीर घायल हो गई. जब पिता घर आए तो देखा कि आरती जमीन पर खून में लथपथ पड़ी हुई है. तत्काल उसे एमवाय अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.(इंदौर से धर्मेंद्र कुमार शर्मा की रिपोर्ट)

प्रतीकात्मक फोटो
  • 2/5

बताया जा रहा है कि आरती के पिता एचडीएफसी बैंक में सुरक्षाकर्मी की नौकरी करते हैं और बैंक में बंदूक हमेशा लोड रहती थी. गलती से वह घर ले जाने से पहले बंदूक के अंदर की गोलियां बाहर नहीं निकाल सके.

प्रतीकात्मक फोटो
  • 3/5

सफाई के दौरान आरती जब बंदूक उठाने गई तो उसमें से अचानक गोली चल गई जो आरती के पेट में लगी जिससे उसकी मौत हो गई. फिलहाल पूरे मामले में पुलिस ने एफएसएल की टीम को घटनास्थल पर बुलाया है.  मामला संदेहास्पद होने के चलते पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और एफएसएल की रिपोर्ट आने पर आगे की कार्यवाही की जाएगी
.

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो
  • 4/5

मृतका आरती के पिता सूर्यभान सिंह ने बताया कि अपनी ड्यूटी कर के घर आए, तब बारिश हो रही थी. मैंने अपनी 12 बोर की बंदूक में से कारतूस नहीं निकाले थे, लोड बंदूक घर में रख दी. बच्ची को बोलकर बाजार चला गया था. आकर देखा तो मेरी बेटी पलंग पर बेसुध पड़ी थी. बंदूक उठाने के कारण गोली चल गई थी. मैं रोज कारतूस निकाल लेता हूं पर आज बारिश हो रही थी तो मैंने बंदूक लोड ही रख ली जिससे मेरी बेटी की जान चली गई. 

प्रतीकात्मक फोटो
  • 5/5

बाणगंगा के थाना प्रभारी राजेंद्र सोनी  ने बताया कि  हमें सूचना मिली कि गोली चलने से एक लड़की की मौत हो गई. जांच में पता चला कि मृतका आरती के पिता बैंक में गार्ड हैं. वो अपनी 12 बोर की बंदूक रोज की तरह लाते हैं पर आज बंदूक लोड ही थी और घर में रख दी थी. जब घर का दरवाजा खोलने की कोशिश की तो नहीं खुला. फिर दरवाजा तोड़कर देखा तो बेटी बेसुध पड़ी थी. इसके बाद उसे हॉस्पिटल ले गए जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. हमने एक्सीडेंट डेथ रिपोर्ट (मर्ग) कायम कर ली है. फॉरेंसिक जांच के बाद बाद पता चलेगा कि गोली कैसे चली? 

Advertisement
Advertisement