scorecardresearch
 
Advertisement
क्राइम न्यूज़

सीहोर: 10 साल पहले परिजनों ने लड़की की खुदकुशी का छुपाया था राज, पुलिस ने ऐसे खोला

पुलिस ने कराई कब्रिस्तान की खुदाई (फोटो आजतक)
  • 1/7

मध्य प्रदेश के सीहोर में गुम हो चुकी लड़कियों के दस्तयाब को लेकर पुलिस मुहिम चला रही है. इसी दौरान मंडी थाना क्षेत्र से पुलिस ने एक सनसनीखेज मामले को उजागर किया है. 10 साल पहले एक लड़की ने आत्महत्या की थी और उसके परिजनों ने शव को चुपचाप कब्रिस्तान में दफन कर थाने गुम हो जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी.  

(फोटो आजतक)

पुलिस ने कराई कब्रिस्तान की खुदाई (फोटो आजतक)
  • 2/7

दस साल बाद पुलिस में मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने प्रशासन की मौजूदगी में एक कब्रिस्तान में खुदाई कराई तो उसी लड़की के शव के अवशेष मिले जिसे परीक्षण के लिए भोपाल भेजा गया और इस मामले में लड़की के पिता सहित 4 लोगों को हिरासत में लिया गया है. 

पुलिस ने कराई कब्रिस्तान की खुदाई (फोटो आजतक)
  • 3/7

बताया जा रहा है कि साल 2011 में गांव मनखेड़ा के रहने वाले इकराम ने उसकी 17 साल की बेटी के गुम हो जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. गुम बालिका दस्तयाब मुहिम के दौरान जब बच्ची के माता पिता से थाने बुलाकर पूछताछ की गई तो उन्होंने मामले में खात्मा लगाने की बात कही, जिससे पुलिस का शक परिजनों पर गया. 

Advertisement
 पुलिस ने कराई कब्रिस्तान की खुदाई (फोटो आजतक)
  • 4/7

इस मामले में जब लड़की के माता-पिता से सख्ती से पूछताछ की तो उन्होंने कबूल किया कि उनकी लड़की ने जहर खाकर आत्महत्या की थी और गांव मुड़वा खर्द के कब्रिस्तान में रात के समय दफन दिया था. परिजनों की निशानदेही पर मांडी थाना पुलिस ने प्रशासनिक अधिकरियों और डॉक्टरों की टीम ने जब कब्रिस्तान में जेसीबी से खुदाई कराई तो शव के अवशेष मिले. 

पुलिस ने कराई कब्रिस्तान की खुदाई (फोटो आजतक)
  • 5/7

मामले में जानकरी देते हुए मंडी टीआई ने बताया कि लंबे अरसे से इस तरह के मामले लंबित थे सीएम के निर्देश के बाद पुराने मामले की खोजबीन में बच्चियों की तलाश शुरू की गई. पुलिस अधीक्षक के निर्देश के बाद थाने में सबसे लंबा अपराध लंबित था. इसको विशेष रूप से देखा गया लड़की के माता पिता से दो तीन बार पूछताछ की गई पूछताछ में ऐसा लाग कि कोई गंभीर बात इसमें छुपाई जा रही है. 

पुलिस ने कराई कब्रिस्तान की खुदाई (फोटो आजतक)
  • 6/7

इसी क्रम में जांच को आगे बढ़ाया गया और यह बात निकलकल सामने आई कि उस समय बच्ची की उम्र लगभग 17 साल थी 2011 का यह मामला है और यह बच्ची पड़ोस में रहने वाली दो लोगों से संपर्क में थी और अपने घर से दो तीन बार गायब हुई थी. भोपाल से मिलने के बाद लड़की के परिजनों ने उसे समझाया और मां के अनुसार एक दो चांटे भी मारे. जिससे वो उन लड़कों का साथ छोड़ दे. 

(प्रतीकात्मक फोटो)
  • 7/7

लड़की के परिजनों ने बताया कि दोनों युवकों का उनके घर में आना-जाना भी था. बच्ची ने भावुकता या प्रताड़ना से तंग आकर घर मे रखी सल्फास की गोलियां खा लीं. फिर लड़की के परिजनों ने उन युवकों को घर बुलाया और कहा कि तुम्हारे कारण इसने जान दी है. लड़की की मौत से बदनामी के डर से परिजनों ने रात के अंधेरे में शव को दफना दिया और साक्ष्य छुपाने के लिए गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवाई.  ग्रामीणों ने भी भरोसा किया यह भागने वाली लड़की है. लेकिन 10 साल बाद इस केस में पुलिस ने सफलता हासिल की है. अब दोनों युवक और उसकी मां भी इस केस में आरोपी हैं. 

(प्रतीकात्मक फोटो)

Advertisement
Advertisement