scorecardresearch
 
Advertisement
क्राइम न्यूज़

8 साल के मासूम बेटे ने खोला अपनी मां की हत्या का राज, पिता निकला हत्यारा

8 साल के मासूम बेटे ने खोला अपनी मां की हत्या का राज.
  • 1/5

घरेलू झगड़े कभी कभी भयानक अंजाम पर पहुंच जाते हैं इसका एक और उदाहरण गुजरात के सूरत से सामने आया है. जहां मामूली घरेलू झगड़े के चलते एक पति ने अपनी पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी. जिस वक्त घर में ये सनसनीखेज हत्या हुई उस समय दंपति का 8 साल का बेटा घर में ही था. 

8 साल के मासूम बेटे ने खोला अपनी मां की हत्या का राज.
  • 2/5

इसके बाद मासूम बच्चे ने मां की हत्या का पूरा राज पुलिस को बता दिया. बच्चे की गवाही के बाद पुलिस ने पिता को गिरफ्तार कर लिया. दरअसल, यह मामला सूरत शहर के सरथाणा इलाक़े की नीलम पार्क सोसाइटी का है. आरोपी पति का नाम रसीक भाई है जिसकी उम्र 40 साल है.

8 साल के मासूम बेटे ने खोला अपनी मां की हत्या का राज.
  • 3/5

रसीक भाई अपनी पत्नी हंसा और 8 वर्षीय पुत्र तनय के साथ रहता था. शुक्रवार की सुबह पति-पत्नी के बीच घरेलू और व्यक्तिगत कारणों की वजह से झगड़ा हुआ था. झगड़ा इतना बढ़ गया कि पति ने पत्नी हंसा के गले में फंदा डालकर उसे मौत के घाट उतार दिया.

Advertisement
8 साल के मासूम बेटे ने खोला अपनी मां की हत्या का राज.
  • 4/5

यही नहीं, आरोपी पति ने लाश को घर में इस तरह लटका दिया ताकि सभी को लगे की हंसा ने खुदखुशी की है. इसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची तो पत्नी के हत्यारे पति ने पुलिस को भी खुदखुशी की कहानी सुना दी. उस वक्त पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.

  8 साल के मासूम बेटे ने खोला अपनी मां की हत्या का राज.
  • 5/5

पुलिस इस बीच रसीक से पत्नी के खुदकुशी करने की वजह पर पूछताछ कर ही रही थी. तभी घर में मौजूद रसीक के 8 वर्षीय बेटे ने पुलिस को बताया कि उसकी मां की हत्या पिता ने गला दबाकर उसके सामने की है. फिर पुलिस ने आरोपी से कड़ी पुछताछ की, जिसमें उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया. सूरत पुलिस के पीआरओ पीएल चौधरी का कहना है कि बच्चे के खुलासे के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की जांच जारी है.

Advertisement
Advertisement