scorecardresearch
 
Advertisement
क्राइम न्यूज़

सूरत: 200 रुपये ना देने पर कर दी हत्या, फिल्मी स्टाइल में इंस्पेक्टर ने पकड़ा हत्यारा

200 रुपये ना देने पर हुई हत्या.
  • 1/5

गुजरात के सूरत शहर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. जहां एक शख्स की महज 200 रुपये के लेनदेन को लेकर हत्या कर दी गई. हत्या करने के बाद आरोपी मौके से फरार हुआ ही था कि पुलिस ने उसे फिल्मी स्टाइल में पीछा कर गिरफ्तार कर लिया.

200 रुपये ना देने पर हुई हत्या.
  • 2/5

दरअसल, ये मामला सूरत के पूनागाम थाना क्षेत्र में आने वाले सारोली इलाके का है. जहां सिद्धनाथ उर्फ़ राजू क़ुरील नाम के व्यक्ति की पैसे की लेन देन को लेकर बहस हो गई थी. इसके बाद राजू की धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी गई. मौका पाते ही आरोपी किसी राहगीर की मोपेड लेकर फरार हो गया.

200 रुपये ना देने पर हुई हत्या.
  • 3/5

फोन पर इस पूरे मामले की जानकारी किसी अज्ञात व्यक्ति ने सूरत पुलिस कंट्रोल रूम को दी. जानकारी मिलते ही कंट्रोल रूम ने बिना देर किए इस मामले की सूचना पूनागाम पुलिस थाने और वहां के पुलिस इन्स्पेक्टर वी.यू. गडरिया को दी. 

Advertisement
200 रुपये ना देने पर हुई हत्या.
  • 4/5

इसके बाद पुलिस इंस्पेक्टर वी यू गडरिया ने आरोपी जिस दिशा में भाग रहा था उस दिशा में अपनी प्राइवेट कार दौड़ा दी. फ़िल्मी स्टाइल से पीछा करते हुए उन्होंने आरोपी को गिरफ्त में ले लिया. इस पूरे मामले का वीडियो भी सामने आया है जिसमें पुलिस इंस्पेक्टर वी यू गडरिया आरोपी को पकड़ने के बाद उसे कार में बैठाते नजर आ रहे हैं.

200 रुपये ना देने पर हुई हत्या.
  • 5/5

वीडियो में आरोपी को कार में बैठाते वक्त इंस्पेक्टर वी यू गडरिया स्थानीय लोगों को आवाज देकर मदद भी मांगते दिख रहे हैं. वहां के लोग उनकी मदद के लिए भी आगे आते हैं. सूरत पुलिस के पीआरओ पी एल चौधरी ने बताया कि सिद्धनाथ कुरील की हत्या प्रिंस सिंह नाम के शख़्स ने महज 200 रुपये के लिए कर दी. हत्या करने के बाद जब आरोपी भाग रहा था तभी उसे पकड़ लिया गया है.

Advertisement
Advertisement