scorecardresearch
 
Advertisement
क्राइम न्यूज़

MP: प्रेमी के साथ पकड़ी गई किशोरी, पुलिसकर्मियों ने दोनों को पीटा, वीडियो वायरल

प्रेमी के साथ पकड़ी गई किशोरी, दोनों को पुलिस ने पीटा (फोटो आजतक)
  • 1/5

मध्य प्रदेश के श्योपुर जिला में पुलिस का हैरान कर देने वाला चेहरा सामने आया है. यहां गांव वालों ने एक प्रेमी को उसकी नाबालिग प्रेमिका के साथ पकड़ लिया. सूचना पर गांव में पुलिस पहुंच गई. पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेने की बजाय, गांव वालों के सामने ही पीटना शुरू कर दिया. इस पूरी घटना का किसी ने मौके पर वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. 

(इनपुट- खेमराज दुबे)

प्रेमी के साथ पकड़ी गई किशोरी, दोनों को पुलिस ने पीटा (फोटो आजतक)
  • 2/5

थाना मानपुर क्षेत्र के गांव हरीपुर का ये मामला है. घटना आठ दिन पुरानी है. बताया गया है कि यहां पर मुकेश बाथम नाम के एक युवक को गांव वालों ने नाबालिग लड़की के साथ पकड़ लिया था. नाबालिग लड़की उसकी प्रेमिका बताई जा रही है. गांव वालों ने इसकी जानकारी पुलिस को दे दी. सूचना मिलने के बाद मौके पर महिला थाने की एसआइ माधवी सिंह पुलिस टीम के साथ पहुंच गईं. 

प्रेमी के साथ पकड़ी गई किशोरी, दोनों को पुलिस ने पीटा (फोटो आजतक)
  • 3/5

एसआई माधवी सिंह ने ग्रामीणों की गिरफ्त से मुकेश बाथम को छुड़ाने के बाद उसकी पिटाई शुरू कर दी. पहले उसे पुलिस की गाड़ी में बैठा लिया, इसके बाद नाबालिग लड़की को भी थप्पड़ जड़ना शुरू कर दिये. 

Advertisement
प्रेमी के साथ पकड़ी गई किशोरी, दोनों को पुलिस ने पीटा (फोटो आजतक)
  • 4/5

पुलिस की इस हरकत का वहां मौजूद कुछ लोगों ने वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि महिला एसआई और पुलिसकर्मियों द्वारा युवक और नाबालिग किशोरी को पुलिस गाड़ी में बैठाने तक जमकर पीटा गया. 

प्रेमी के साथ पकड़ी गई किशोरी, दोनों को पुलिस ने पीटा (फोटो आजतक)
  • 5/5

पुलिस के इस रूप की सोशल मीडिया पर जमकर किरकिरी हो रही है. वहीं इस मामले में जब एसपी संपत उपाध्याय से बात की गई, तो उन्होंने बताया कि वायरल वीडियो की जानकारी मिली है. इस मामले में जांच की जा रही है.

Advertisement
Advertisement