तेलंगाना के चित्तूर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक प्रेम कहानी का दुर्भाग्यपूर्ण अंत हो गया. दो प्रेमियों ने शादी के लिए अपने परिवारवालों को मनाने की बहुत कोशिश की लेकिन आखिर में लड़की ने तेलंगाना गांव में आत्महत्या कर ली और दूसरी तरफ प्रेमिका की मौत की खबर सुनकर प्रेमी भी आहत हो गया. दुखी होकर उसने भी दुबई में आत्महत्या कर ली.
दरअसल, राजेश नाम का लड़का मनीषा नाम की लड़की से प्यार करता था. मनीषा जगतियाल के गोलापल्ली मंडल के गांव की रहने वाली थी. ये प्रेमी युगल एक-दूसरे से शादी करना चाहते थे लेकिन उनके माता-पिता रिश्ते के खिलाफ थे.
मनीषा की आत्महत्या के कुछ दिनों के बाद, उसके प्रेमी राजेश ने भी गल्फ में आत्महत्या कर ली. आत्महत्या से पहले राकेश ने एक सेल्फी वीडियो पोस्ट की जिसमें वह मनीषा की आत्महत्या से दुखी होकर रोते हुए नजर आ रहा है और शिकायत करते हुए दिखाई दे रहा है.
राकेश ने अपने वीडियो में कहा कि वह मनीषा के बिना अपनी जिंदगी बिताने के बारे में सोच भी नहीं सकता है और वीडियो के आखिर में उसने कहा कि माता-पिता मैं आपको याद करूंगा.
दरअसल, 21 वर्षीय मनीषा और 24 वर्षीय राकेश काफी समय से प्यार में थे. दोनों ने अपने माता-पिता से अपनी शादी के लिए प्रयास किया लेकिन वह नहीं माने. इसके बाद बेहतर भविष्य के लिए राकेश रोजगार की तलाश में दुबई चला गया. दुर्भाग्य से 21 जनवरी को मनीषा ने अपने घर पर आत्महत्या कर ली और इसके बारे में जानकर राकेश ने भी शुक्रवार को दुबई में अपने किराए के आवास में फांसी लगा ली.