यूपी के फिरोजाबाद में ऐतिहासिक गोपाल आश्रम मंदिर में 11 तारीख की रात हुई चोरी का खुलासा करते हुए पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. चोर दानपात्र और तिजोरियों में रखा कुछ कैश लेकर फरार हो गए थे. भक्तों में इस बात को लेकर रोष था कि सख्ती होने के बावजूद चोर मंदिर में सेंघ लगाने में कामयाब हो गए.
(फोटो- सुधीर शर्मा)
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार पांडे ने इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि मंदिर में चोरी करने वाले दो चोर सुमित, व करन उर्फ अर्जुन बेहद गरीब हैं. इनके घर में रोटी के लाले पड़े हुए हैं, जिस कारण इन लोगों ने मंदिर को अपना निशाना बनाया.
पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों ने पुलिस को बताया कि मंदिर में चोरी करने का कारण यह था कि अगर ये किसी के घर में चोरी करेंगे, तो हो सकता है वो भी इनके तरह ही कोई गरीब हो कहीं उसका भी नुकसान न हो जाए. लेकिन मंदिर में चोरी करेंगे तो किसी का कोई नुकसान नहीं होगा और इस मंदिर में सीसीटीवी कैमरे भी नहीं हैं.
पुलिस के सामने इन लोगों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. उन्होंने पूछताछ में पुलिस को बताया कि ये लोग काफी गरीब हैं और इनके पास खाने तक के पैसे नहीं हैं. इसलिए इन्होंने मंदिर को अपना निशाना बनाया. चोरी के दौरान तिजोरी में से इन लोगों को लगभग 5 हजार रुपये मिले, पुलिस ने इन्हें जेल भेज दिया है.