बिहार में चुनाव के चलते आचार संहिता लागू है इसके बावजूद अपराधियों को इस बात की कोई चिंता या डर नहीं है. बेगूसराय में बेखौफ अपराधियों ने 10वीं में पढ़ने वाली छात्रा को बीच बाजार गोली मार दी. वह भी उसके भाई की मौजूदगी में. घायल छात्रा का इलाज चल रहा है. पुलिस की शुरुआती जांच में प्रेम प्रसंग का मामला सामने आ रहा है. (रिपोर्टः सौरभ कुमार)
आपको बता दें कि बिहार में आज ही स्कूल खोले गए हैं. घटना भीड़-भाड़ वाले इलाके बिढ़निया बाजार की है. बताया जाता है कि छात्रा अपने भाई के साथ बरौनी बाजार से कोचिंग पढ़ कर वापस अपने घर जा रही थी. दोनों भाई-बहन अलग-अलग साइकिल पर सवार थे. इसी दौरान बाजार में भाई थोड़ा आगे बढ़ गया. जबकि लड़की को बाइक सवार तीन बदमाशों ने रोक लिया और उसे गोली मार दी. गोली छात्रा की गर्दन के ठीक नीचे लगी.
घायल छात्रा को स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए बरौनी स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना मिलते ही तेघड़ा डीएसपी और फुलवरिया थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले की जानकारी ली. घायल छात्रा के भाई ने बताया कि वह कोचिंग कर घर जा रही थी. तभी बाइक सवार बदमाशों ने छात्रा को रोककर गोली मार दी.
इस संबंध में एसपी अवकाश कुमार ने बताया कि शुरुआती जांच में प्रेम प्रसंग का मामला सामने आ रहा है. घायल छात्रा के भाई ने कुछ नाम बताए हैं जिसके आधार पर पुलिस की टीम बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. हमें पूरी उम्मीद है कि जल्द इन बदमाशों को पकड़ लेंगे.
इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश है. हाल के दिनों में तेघरा इलाके में लगातार बदमाशों के द्वारा बड़ी-बड़ी घटना को अंजाम दिया गया है. स्थानीय पूर्व जिला पार्षद उमेश सिंह ने फुलवरिया थाना और तेघड़ा थाना पुलिस के कार्यशैली पर सवाल उठाया है.
तेघरा बाजार में पिछले 1 माह में दो स्वर्ण आभूषण दुकान में चार-चार किलो सोने की ज्वैलरी की लूट हथियार के बल पर की गई थी. इसके बावजूद तेघड़ा-फुलवरिया के बीच न तो पुलिस की गश्ती दिखती है. न ही पुलिस का खौफ. इसको लेकर लोगों में काफी नाराजगी है कि लगातार बेखौफ बदमाश घटना को अंजाम दे रहे हैं. पुलिस कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर पा रही है.