scorecardresearch
 
Advertisement
क्राइम न्यूज़

शादी की सालग‍िरह पर पत्नी को मनाने ससुराल पहुंचा था शख्स, अपमान‍ित हुआ तो तालाब में कूदकर दी जान

wedding anniversary humiliated suicide
  • 1/8

नामी ग‍िरामी बांग्ला टीवी न्यूज चैनल के ब्रॉडकास्ट‍िंग ऑपरेटर शादी की सालग‍िरह सेलि‍ब्रेट करने के ल‍िए पत्नी को मनाने ससुराल पहुंचे तो वहां उनका इतना अपमान हुआ क‍ि उन्होंने तालाब में कूदकर जान दे दी. (हुगली से भोलानाथ साहा की र‍िपोर्ट)

wedding anniversary humiliated suicide
  • 2/8

हुगली में शादी की सालग‍िरह के दिन पत्नी और ससुराल वालों से अपमानित होने की ग्लानि एक युवक को इस कदर नागवार गुजरी क‍ि उसने तालाब में कूदकर अपनी जान दे दी.

wedding anniversary humiliated suicide
  • 3/8

बताया जा रहा है कि हुगली जिले के चुचुड़ा शहर के रहने वाले युवक यीशु चक्रवर्ती का ससुराल चुचुड़ा के ही चकबाजार की गोस्वामीबागान इलाके में था.

Advertisement
wedding anniversary humiliated suicide
  • 4/8

कुछ दिन से उसका अपनी पत्नी के साथ विवाद चल रहा था. विवाद के कारण पत्नी ससुराल को छोड़कर मायके जाकर अपने माता-पिता के साथ रहने लगी थी. यहां तक दोनों के बीच तलाक का केस भी चल रहा था लेकिन शादी की सालग‍िरह के दिन पति यीशु अपने आपको रोक नहीं पाया.

wedding anniversary humiliated suicide
  • 5/8

वह अपनी पत्नी को व‍िश करने के लिए अपने ससुराल पहुंचा लेकिन ससुराल पहुंच कर उसे बुरी तरह से ससुराल वालों और पत्नी के हाथों अपमानित होना पड़ा. अपमानित होकर युवक ने अपने आप को अकेला और दोषी महसूस करते हुए इलाके की एक तालाब में कूद कर अपनी जान दे दी. काफी खोजबीन के बाद पुलिस ने तालाब से यीशु चक्रवर्ती का शव निकाला. 

wedding anniversary humiliated suicide
  • 6/8

पुलिस सूत्रों के अनुसार यीशु तैरना नहीं जानता था जिसके कारण तालाब के पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई लेकिन पुलिस इस मामले में आखिरी निष्कर्ष तक पहुंचने के लिए पोस्टमॉर्टम और ब‍िसरा रिपोर्टों का इंतजार कर रही है.

wedding anniversary humiliated suicide
  • 7/8

मृतक युवक के ससुराल वाले उल्टे उस पर यह आरोप लगा रहे हैं कि यीशु अपनी ससुराल पहुंच कर अपनी पत्नी और ससुराल वालों के साथ गालीगलौज और मारपीट करने की कोशिश करने लगा जिसके बाद उनकी तरफ से उसे वहां से चले जाने को कहा गया. ससुराल वाले यीशु के मौत के मामले में अपनी अनभिज्ञता जाहिर करते हुए मामले से अपना पल्ला झाड़ रहे हैं.

wedding anniversary humiliated suicide
  • 8/8

गौरतलब हो कि मृतक एक नामी-गिरामी बंगाली सैटेलाइट टीवी चैनल के ब्रॉडकास्टिंग ऑपरेटर के रूप में काम करते थे.

Advertisement
Advertisement