scorecardresearch
 
Advertisement
क्राइम न्यूज़

बाराबंकी: अपने घर में की चोरी, फिर किया हाथ-पैर बांधकर बेहोशी का नाटक, ऐसे खुली पोल

युवक ने अपने ही घर में कर डाली चोरी (फोटो आजतक)
  • 1/5

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में एक युवक ने अपने ही घर में लाखों रुपयों की चोरी कर डाली. इस मामले में पुलिस ने जब जांच शुरू की और युवक के साथ सख्ती से पेश आए तो उसने अपने माता-पिता के सामने जुर्म कबूल कर लिया.  

(इनपुट- सैयद रेहान मुस्तफ़ा)

(फोटो आजतक)

युवक ने अपने ही घर में कर डाली चोरी (फोटो आजतक)
  • 2/5

पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर चोरी हुआ सारा माल बरामद कर उसे जेल भेज दिया है. इस घटना से आसपास के लोग हैरान हैं. बताया जा रहा है कि युवक ने घर में अपने हाथ पैर बांधकर बेहोश होने का ढोंग किया. लेकिन पुलिस के सामने उसका यह नाटक ज्यादा देर तक नहीं चल सका. 

युवक ने अपने ही घर में कर डाली चोरी (फोटो आजतक)
  • 3/5

पुलिस अधीक्षक अरविंद चतुर्वेदी ने बताया कि शिवनारायण वर्मा योग गांव खेड़ा के रहने वाले हैं. उन्होंने बताया कि उनके घर में चोरी हो गई है और उनके लड़के को दो मंजिला मकान की छत पर बदमाश बांध कर चले गए. मामला गंभीर था और घटना संदिग्ध लग रही थी. क्योंकि ऊपर जाने का सिर्फ एक ही रास्ता था और घर का दरवाजा भी नहीं टूटा था. 

Advertisement
युवक ने अपने ही घर में कर डाली चोरी (फोटो आजतक)
  • 4/5

फिर पुलिस को पता चला कि आरोपी दीपक का पत्नी से विवाद चल रहा है और जितने भी जेवर चोरी हुए वो सब पत्नी के ही थे. आरोपी दीपक के मोबाइल फोन की जांच की गई. जो घर के पास लगे टावर से नहीं मिल रही थी. इस सब चीजों से पुलिस का शक युवक पर गहरा गया.  

युवक ने अपने ही घर में कर डाली चोरी (फोटो आजतक)
  • 5/5

पुलिस ने सख्ती के साथ आरोपी दीपक से पूछताछ की. उसने बताया कि पत्नी से विवाद चल रहा है जेवर चोरी होने के नाम से या तो पत्नी वापस आ जाती या फिर उससे छुटकारा मिल जाता. इसलिए उसने अपने आप को बांधा और घर वालों को लूट की बात कही. लेकिन घर वालों को लड़के की साजिश की खबर नहीं थी. आरोपी ने जितनी चीजें लिखवाई थीं, उन सभी को घर से रिकवर कर लिया गया है. 

Advertisement
Advertisement