scorecardresearch
 
Advertisement
क्राइम न्यूज़

होशियारपुर: पुलिस हिरासत से भागने की कोशिश में चोर ने काट डाला ASI का कान

चोर ने पुलिसकर्मी का कान चबा डाला (फोटो- सुनील लाखा)
  • 1/5

पंजाब के होशियारपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां पर एक पुलिसकर्मी चोर को पकड़ थाने ले जा रहा था. इस दौरान चोर ने भागने की कोशिश में दांतों से पुलिस वाले का कान चबा डाला. 

(फोटो- सुनील लाखा)

चोर ने पुलिसकर्मी का कान चबा डाला (फोटो- सुनील लाखा)
  • 2/5

यह मामला होशियारपुर के थाना सदर के गांव चौहाल का है. घायल की पहचान ASI कौशल चंद्र के रूप में हुई है, जबकि आरोपी बलकार सिंह वासी नीलकंठ मोहल्ले का रहने वाला है.  अस्पताल में उपचाराधीन ASI कौशल चंद्र ने बताया कि सुबह चौहाल गांव में घर में चोरी की नीयत से बलकार घुस गया.  वह अभी चोरी को अंजाम दे पाता कि परिवार के लोगों को भनक लग गई और उन्होंने उसे पकड़ लिया.  चोर की धुनाई करके थाना सदर की पुलिस को सूचना दे दी.  इसके बाद मौके पर पहुंच गए और चोर को साथ लेकर थाने के लिए रवाना हो गए.

चोर ने पुलिसकर्मी का कान चबा डाला (फोटो- सुनील लाखा)
  • 3/5

इसी दौरान, चोर ने भागने की कोशिश की और उसने दांतों से उनके कान को चबा डाला. एसएसआई ने अपने आपको बचाने की कोशिश की लेकिन तब तक कान का एक टुकड़ा अलग हो गया. आरोपी वासी नीलकंठ मोहल्ले का रहने वाला है. 

Advertisement
चोर ने पुलिसकर्मी का कान चबा डाला (फोटो- सुनील लाखा)
  • 4/5

इसी बीच अन्य पुलिसकर्मी भी मौके पर आ पहुंचे और चोर को जंजीरों से जकड़कर काबू में किया और थाने ले गए. घायल ASI कौशल चंद्र को सिविल अस्पताल ले जाया गया जहां इनका इलाज किया जा रहा है.  पुलिस का कहना है कि अब अरोपी के खिलाफ इस मामले में भी कार्रवाई की जाएगी. 

चोर ने पुलिसकर्मी का कान चबा डाला (फोटो- सुनील लाखा)
  • 5/5

आरोपी को गिरफ्तार के बाद पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है. पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश में जुटी है उसने कैसे एक एएसआई पर हमला करने की सोची और उसका कान का एक हिस्सा काट कर अलग कर दिया. वहीं डॉक्टर घायल पुलिसकर्मी के कान का इलाज कर रहे हैं.  

Advertisement
Advertisement