scorecardresearch
 
Advertisement
क्राइम न्यूज़

कानपुर: शादी के लिए गर्लफ्रेंड का किया अपहरण फिर दोस्त की बुआ के घर की चोरी

शादी करने के लिए चोर बना युवक (फोटो- रंजय सिंह)
  • 1/5

बड़ी पुरानी कहावत है कि लोग प्यार में अंधे हो जाते हैं. यूपी के कानपुर में एक युवक ने ऐसा ही किया. गर्लफ्रेंड से शादी करने के लिए एक युवक चोर बन गया उसने अपने दोस्त के साथ मिलकर दोस्त के रिश्तेदार के घर में ही चोरी की वारदात को अंजाम दे डाला. इसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. 

(फोटो- रंजय सिंह)

 

शादी करने के लिए चोर बना युवक (फोटो- रंजय सिंह)
  • 2/5

बजरिया थाना क्षेत्र के कर्नलगंज में रहने वाले 19 साल के युवक का एक नाबालिग लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था और वो लड़की को घर से भगा कर ले गया था. इसके लिए उसने अपने दोस्त से मदद ली थी. लेकिन प्रेमिका से शादी करने के लिए उसके पास पैसे नहीं थे और खर्चा बढ़ता जा रहा था.  फिर उसने अपने दोस्त को पैसों का लालच दिया और उसी की बुआ के घर चोरी करने का प्लान बना लिया. 

शादी करने के लिए चोर बना युवक (फोटो- रंजय सिंह)
  • 3/5

फिर दोनों ने मिलकर चोरी की घटना को अंजाम दिया और सोने के जेवर आपस में बांट लिए. मुख्य आरोपी लड़की को लेकर दूसरे जनपद भागने की फिराक में था. लेकिन पुलिस ने उसे धर दबोचा और सलाखों के पीछे पहुंचा दिया. 

Advertisement
शादी करने के लिए चोर बना युवक (फोटो- रंजय सिंह)
  • 4/5

आरोपी ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि इस चोरी में उसके दोस्त ने साथ दिया था. फिर पुलिस ने उसके साथी को भी पकड़ा. दोनों युवकों के पास से चोरी के सात लाख रुपये की कीमत के जेवरात बरामद हुए हैं. इसके अलावा उसने बताया कि वो गर्लफ्रेंड को घर से भगाकर लाया था और उससे शादी करना चाहता था. वहीं लड़की के परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस इस मामले की जांच कर रही थी तभी एक चोरी की वारदत हुई और पुलिस उसकी भी जांच में जुट गई. जैसे ही चोरी के मामले में युवक को पकड़ा सारा केस खुल गया. 

शादी करने के लिए चोर बना युवक (फोटो- रंजय सिंह)
  • 5/5

डॉक्टर अनिल कुमार, एसपी वेस्ट--थाना बजरिया ने बताया कि पुलिस को एक नाबालिग बच्ची के अपहरण की शिकायत मिली थी. इसमें एक चोरी की शिकायत भी आई थी. इन मामलों पर पुलिस टीम काम कर रही थी. दो लोगों को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में पता चला कि चोरी से पहले इन युवकों ने लड़की का अपहरण भी किया था. अपहरण के बाद अपने खर्चों के लिए चोरी की.  इनके पास से पुलिस को चोरी की हुई ज्वेलरी बरामद हुई.

Advertisement
Advertisement