scorecardresearch
 
Advertisement
क्राइम न्यूज़

गांव के बीच बने ATM को उखाड़ ले गए चोर, एक द‍िन पहले ही भरे गए थे 15 लाख

Thieves atm robbery cctv camera
  • 1/8

राजस्थान के एक गांव के बीचों-बीच स्थित एटीएम को तोड़कर चोर ले गए और क‍िसी को भनक तक नहीं लगी. एटीएम में करीब 15 लाख रुपये रखे हुए थे जो एक या दो द‍िन पहले ही भरे गए थे. अंदाजा लगाया जा रहा है कि बदमाशों ने एटीएम को उखाड़ने के लिए रस्सी या लोहे की जंजीर से मशीन को बांधा और उसके बाद अपने फोर व्हीलर से उखाड़ा.

Thieves atm robbery cctv camera
  • 2/8

राजस्थान में जोधपुर जिले के बिलाड़ा क्षेत्र के भावी गांव में गुरुवार देर रात को लूटे गए एटीएम में करीब 15 लाख रुपये भरे हुए थे. 

Thieves atm robbery cctv camera
  • 3/8

यह राशि भी एक या दो दिन पहले ही भरी गई थी जिससे इस बात की संभावना है कि बदमाशों के निशाने पर एटीएम पहले से ही था लेकिन अचरज वाली बात यह है कि गांव के बीचों-बीच स्थित एटीएम को तोड़कर ले जाने के दौरान किसी को इसकी भनक नहीं लगी.

Advertisement
Thieves atm robbery cctv camera
  • 4/8

इस पूरी घटना को किसी ने नहीं देखा जबकि एटीएम उखाड़ने में भी बदमाशों को समय लगा था. 

Thieves atm robbery cctv camera
  • 5/8

एटीएम कक्ष में भी कोई कैमरा नहीं था अलबत्ता पुलिस के पास सिर्फ गांव की गलियों से निकलती बदमाशों की गाड़ी के फुटेज ही लगे हैं जिसके आधार पर उनकी पहचान कर तलाश की जा रही है. घटना गुरुवार रात 2 बजे के बाद की है. 

Thieves atm robbery cctv camera
  • 6/8

घटना के बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील के पंवार भी भावी गांव पहुंचे और उन्होंने मौका मुआयना किया. उन्होंने बताया कि एटीएम में करीब 15 लाख रुपये भरे हुए थे. 

Thieves atm robbery cctv camera
  • 7/8

मौके पर वाहन को आगे-पीछे करने के कई निशान मिले हैं जिससे इस बात का अंदाजा लगाया जा रहा है कि बदमाशों ने एटीएम को उखाड़ने के लिए रस्सी या लोहे की जंजीर से मशीन को बांधा और उसके बाद अपने फोर व्हीलर से उसे कई प्रयास के बाद उखाड़ने में कामयाब हुए.

Thieves atm robbery cctv camera
  • 8/8

बिलाड़ा थाना अधिकारी व सर्कल ऑफ‍िसर ने बताया क‍ि अलग-अलग टीमें बनाकर बदमाशों की तलाश की जा रही है.

Advertisement
Advertisement