बिहार में चुनाव की सरगर्मी के साथ आलू-प्याज की कीमत में बढ़ोतरी हो रही है. साथ ही प्याज चोर भी सक्रिय हो गए हैं. गुरुवार रात चोरों ने गोदाम का ताला तोड़ दिया और लाखों रुपये की प्याज, कैश, ट्रैक्टर की बैटरी और कांटा लूट ले गए. सुबह जब व्यापारी ने गोदाम खोला तो हैरान रह गया. प्याज की 375 बोरियां गायब थीं. (रिपोर्टः राजेश कुमार झा)
ताजा मामला फतुहा थाना के सोनारू इलाके की है, जहां बीती रात चोरों ने प्याज गोदाम का ताला काट कर 7.5 लाख रुपये की 375 बोरी प्याज चोरी कर ली. इसके अलावा चोरों ने गोदाम के ऑफिस में रखी आलमारी तोड़ कर 7500 रुपये, दो ट्रैक्टर की बैटरी, कांटा समेत कुल आठ लाख रुपये की चोरी की है.
सूचना मिलते ही फतुहा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. पीड़ित प्याज व्यवसायी धीरज कुमार ने बताया कि वे गुरुवार शाम को गोदाम बंद कर घर चले गए थे. सुबह जब गोदाम पर आए तो गोदाम का मेन गेट खुला हुआ था. अंदर जाने पर देखा तो सीरियल नंबर से रखे गए 1000 बोरी में 375 बोरी प्याज कम दिखे. बाकी बोरे बिखरे पड़े थे, अंदर के दो कमरों का ताला काटा गया था.
बता दें कि पिछले साल 2019 में भी चोरों ने इसी गोदाम से 10 लाख की प्याज की चोरी की थी. जिसका पता लगाने में पुलिस अब तक निष्क्रिय रही है, वहीं फतुहा थाना की पुलिस का कहना है कि एक प्याज के गोदाम में चोरी हुई है. हम लोगों ने जाकर घटना स्थल पर जांच किया है. पूरे मामले की जांच की जा रही है.