scorecardresearch
 
Advertisement
क्राइम न्यूज़

Patna: गोदाम का ताला तोड़कर चुरा ले गए 7.5 लाख रुपये की प्याज

Thieves broke into an onion warehouse in Fatuha Patna
  • 1/5

बिहार में चुनाव की सरगर्मी के साथ आलू-प्याज की कीमत में बढ़ोतरी हो रही है. साथ ही प्याज चोर भी सक्रिय हो गए हैं. गुरुवार रात चोरों ने गोदाम का ताला तोड़ दिया और लाखों रुपये की प्याज, कैश, ट्रैक्टर की बैटरी और कांटा लूट ले गए. सुबह जब व्यापारी ने गोदाम खोला तो हैरान रह गया. प्याज की 375 बोरियां गायब थीं. (रिपोर्टः राजेश कुमार झा)

Thieves broke into an onion warehouse in Fatuha Patna
  • 2/5

ताजा मामला फतुहा थाना के सोनारू इलाके की है, जहां बीती रात चोरों ने प्याज गोदाम का ताला काट कर 7.5 लाख रुपये की 375 बोरी प्याज चोरी कर ली. इसके अलावा चोरों ने गोदाम के ऑफिस में रखी आलमारी तोड़ कर 7500 रुपये, दो ट्रैक्टर की बैटरी, कांटा समेत कुल आठ लाख रुपये की चोरी की है. 

Thieves broke into an onion warehouse in Fatuha Patna
  • 3/5

सूचना मिलते ही फतुहा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. पीड़ित प्याज व्यवसायी धीरज कुमार ने बताया कि वे गुरुवार शाम को गोदाम बंद कर घर चले गए थे. सुबह जब गोदाम पर आए तो गोदाम का मेन गेट खुला हुआ था. अंदर जाने पर देखा तो सीरियल नंबर से रखे गए 1000 बोरी में 375 बोरी प्याज कम दिखे. बाकी बोरे बिखरे पड़े थे, अंदर के दो कमरों का ताला काटा गया था.

Advertisement
Thieves broke into an onion warehouse in Fatuha Patna
  • 4/5

बता दें कि पिछले साल 2019 में भी चोरों ने इसी गोदाम से 10 लाख की प्याज की चोरी की थी. जिसका पता लगाने में पुलिस अब तक निष्क्रिय रही है, वहीं फतुहा थाना की पुलिस का कहना है कि एक प्याज के गोदाम में चोरी हुई है. हम लोगों ने जाकर घटना स्थल पर जांच किया है. पूरे मामले की जांच की जा रही है.

Thieves broke into an onion warehouse in Fatuha Patna
  • 5/5

चुनाव में जब आचार संहिता लागू है. पुलिस चाक-चौबंद है. लगातार हर इलाके की निगरानी कर रही है. फिर उसी गोदाम में चोरी कैसे हो जाती है. जहां पर पिछले साल भी 10 लाख रुपये की प्याज चोरी हुई थी. पुलिस जांच में इन प्याज चोरों को खोज क्यों नहीं पाती. 

Advertisement
Advertisement