scorecardresearch
 
Advertisement
क्राइम न्यूज़

बिहार: पेड़ पर फंदे से झूलता मिला मां, बेटी और बेटे का शव, हत्या की आशंका

murder
  • 1/7

बिहार के मोतिहारी में एक बेटी और एक बेटा समेत मां की लाश पेड़ से लटकी मिली है जिसके बाद पूरे गांव में सनसनी मच गई. घटना मधुबन के वाजिदपुर बहुवाराभान गांव की है जहां एक साथ तीन लाशें मिली हैं.

murder
  • 2/7

गांव के लोग शुरुआती तौर पर पारिवारिक विवाद के बाद इसे सामूहिक आत्महत्या का मामला मान रहे हैं जबकि गांव के ही कुछ लोग इसे हत्या की वारदात बता रहे हैं. मां और भाई-बहन का शव गांव के ही एक पेड़ से लटका हुआ मिला जिसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. बता दें कि तीनों शवों के गले पर रस्सी का निशान पाया गया है.

murder
  • 3/7

जानकारी के मुताबिक मृतक महिला धर्मेंद्र प्रसाद कुशवाहा की पत्नी धर्मशीला देवी है जबकि मृतक लड़की की पहचान बेटी काजल और बेटे हिमांशु के रूप में हुई है.
 

Advertisement
murder
  • 4/7

मृतक के भाई के अनुसार जैसे ही वो उनके घर पहुंचे वैसे ही सभी घरवाले तीनों  शव को छोड़ फरार हो गए. मृतक के भाई के अनुसार परिजन तीनों के शव को बोरे में बांधकर ठिकाने लगाने की फिराक में लेकिन उसके अचानक पहुंच जाने की वजह से वो ऐसा नहीं कर पाए.

murder
  • 5/7

रिपोर्ट के मुताबिक मृतक महिला का पति दस दिन पहले ही उत्तर प्रदेश के देवरिया में कबाड़ के दुकान में काम करने चला गया था जिसके बाद ये घटना हुई. घटना का मुख्य कारण जमीनी और पारिवारिक विवाद बताया जा रहा है.

murder
  • 6/7

वहीं घटना की सूचना पर मोतिहारी के एस पी नवीन चंद्र झा ने खुद घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच की. 

murder
  • 7/7

शुरुआती जांच के बाद तीनों शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मोतिहारी अस्पताल भेज दिया गया.

Advertisement
Advertisement