scorecardresearch
 
Advertisement
क्राइम न्यूज़

लॉकडाउन में मदद पड़ी भारी, तीन शादियां कर चुकी महिला ने युवक को फंसाया

Representative image
  • 1/5

लॉकडाउन में एक शख्स बेसहारा लोगों को खाना खिलाने का काम करता था लेकिन यही मदद उसके लिए भारी पड़ गई. एक दिन एक महिला ने उसे मदद करने के नाम पर बुलाया और फिर उसके साथ अपने फोटो खींचकर ब्लैकमेल करने लगी. बाद में उसे शादी भी करनी पड़ी लेकिन यह महिला की चौथी शादी थी. (All Representative image)

Representative image
  • 2/5

यह सनसनीखेज मामला भोपाल के जहांगीराबाद इलाके का है. जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने इस मामले पर संज्ञान लेते हुए एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए.

Representative image
  • 3/5

पीड़ित युवक ने बताया कि वह 3 महीने पहले मोहल्ले में गरीबों को खाना बांटता था. तभी उसे महिला का फोन आया और उससे खाने व राशन की मदद मांगी. वह मदद के लिए घर गया तो वहां अंदर बैठाकर कुछ फोटो खींच लिए और फिर ब्लैकमेल करने लगी. बाद में महिला ने कहा कि मुझसे शादी कर ले नहीं तो पुलिस में केस दर्ज करवा दूंगी. तब उसे मजबूरन शादी करनी पड़ी.

Advertisement
Representative image
  • 4/5

बाद में पीड़ित युवक को पता चला कि महिला की तो पहले से ही तीन शादी हो चुकी हैं. वह उसे खर्चे के लिए इस्तेमाल कर रही थी. वह भी बदनामी के डर से महिला को पैसे देता रहा. इस वजह से उसे अपनी दुकान तक गिरवी रखनी पड़ी.

Representative image
  • 5/5

महिला से पीछा छुड़ाने के लिए उसने कई लोगों से लीगल मदद भी मांगी. उन्होंने डीआईजी और पुलिस को भी पूरी जानकारी दी लेकिन कोई ठोस सबूत न होने की वजह से कोई कार्रवाई नहीं हुई. इस मामले में जिला विधिक सेवा प्राणिकरण ने संज्ञान लेते हुए छोला मंदिर थाना प्रभारी को महिला के खिलाफ प्रकरण दर्ज करने के आदेश दिए जिसे अमल में भी ला दिया गया.
 

Advertisement
Advertisement