जोधपुर जिले के फलौदी उपखण्ड के बाप थाना इलाके में आज सुबह एक भीषण सड़क हादसे में दो महिलाओं सहित पांच लोगों की मौत हो गई. वहीं 6 बच्चों सहित 12 लोग घायल हो गए.
थानाधिकारी हरिसिंह राजपुरोहित ने बताया कि दिल्ली से यह पर्यटक मिनी बस से जैसलमेर जा रहे थे, तब आज सुबह फलौदी के बाप थाना इलाके के NH-11पर गाड़ना गांव के समीप एक ट्रॉले से जा भिड़ी.
टक्कर इतनी भयंकर थी कि मिनी बस के परखच्चे उड़ गए. बस में सवार सभी लोग अंदर ही फंस गए. मौके पर वीभत्स हालात के बीच पुलिस व ग्रामीणों ने मदद कर घायलों को फलौदी व बीकानेर रेफर किया गया. घायलों में कुछ की स्थिति गंभीर बनी हुई है.
पुलिस का मानना है कि मिनी बस व ट्रॉली में से किसी एक चालक को झपकी आने के कारण हादसा हुआ है. घटना की सूचना मिलने पर बाप थाना अधिकारी हरि सिंह राजपुरोहित मौके पर पहुंचे.
जानकारी के अनुसार, मिनी बस में करीब 17 यात्री सवार थे. रामदेवरा घूम कर जैसलमेर जा रहे थे. मृतकों में दिल्ली निवासी टूरिस्ट बस चालक फारूख, विकास रोहिल्ला जयवेन्द्र चौधरी पूजा पंचाल व रोहतक निवासी रिचा जैन भी शामिल है. वहीं घायलों में सर्वोत्तम पंचाल, अर्णव पांचाल(13), अभिनव पंचाल(8), रिचा रोहिल्ला, विहान रोहिल्ला, अंकुर चौधरी(6), आरव चौधरी(8), संदीप कुमार, कामना, शिवेन(10), विवान(7) व पुलकित जैन, रोहतक, हरियाणा सहित घायलों को बीकानेर रेफर किया गया.