scorecardresearch
 
Advertisement
क्राइम न्यूज़

UP: शादी का झांसा देकर युवकों से पैसे वसूलने वाली दो शातिर लड़कियां गिरफ्तार

Moradabad
  • 1/7

यूपी के मुरादाबाद में पुलिस ने दो ऐसी शातिर युवतियों को गिरफ्तार किया है जो लोगों को शादी के जाल में फंसाकर उनसे रंगदारी मांगती थी और नहीं देने पर रेप के झूठे केस में फंसाने की धमकी देती थी.
 

Moradabad
  • 2/7

मुरादाबाद के सिविल लाइंस पुलिस थाने में खड़ी ये दोनों युवतियां पूरा गिरोह बनाकर शादी करने का झांसा देकर अपने साथियों की मदद से किसी शख्स को अपने जाल में फंसा लेती थीं और फिर घर बुलाकर उसके ऊपर छेड़छाड़ ,बलात्कार का आरोप लगाकर झूठा मुक़दमा दर्ज कराने की धमकी देकर पैसे वसूलती थी. इस काम के लिए दोनों युवतियों ने उसी इलाके में किराए पर एक घर ले रखा था.

Moradabad
  • 3/7

घटना के बारे में जानकारी देते हुए मुरादाबाद के एएसपी अनिल यादव ने बताया कि सिविल लाइन थाना इलाके में सचिन नाम के व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई और आरोप लगाया था कि संभल के कुछ लोगों ने उनसे शादी का वादा करवाया था.  उस व्यक्ति ने दो युवतियों से उसकी बात करवाई और आपस मे एक दूसरे का मोबाइल नंबर भी लिया.

Advertisement
Moradabad
  • 4/7

पुलिस के मुताबिक, इसके बाद सचिन की युवती से व्हाटसऐप और अन्य सोशल मीडिया माध्यमों से बात होने लगी और दोनों युवतियों ने सचिन को अपने घर मिलने बुलाया. सचिन जब रात को वहां पहुंचा तो दोनों यवतियों ने उसे कमरे में बंद कर दिया और  अपने तीन- चार साथियों को बुलाकर धमकी देने लगी की अगर पैसे नहीं दिए तो छेड़खानी और बलात्कार का आरोप लगाकर उसे जेल भिजवा देगी.

Moradabad
  • 5/7

अधिकारी अनिल यादव के मुताबिक, उस वक्त जेल जाने के डर से सचिन के पास जितना भी पैसा था उसने दे दिया और फिर थाने में दोनों युवतियों के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी. 
 

Moradabad
  • 6/7

एएसपी के मुताबिक इस गैंग का काम लोगों को शादी के झांसे में फंसाकर उनसे पैसा वसूलना था.

Moradabad
  • 7/7

पुलिस के मुताबिक, इनके गिरोह में कुल 6-7 लोग शामिल हैं जिसमें दो महिलाएं है और बाकी पुरुष हैं, सभी की पहचान की जा रही है और जैसे ही उनकी पहचान सुनिश्चित हो जाएगी कानून के मुताबिक उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी. 
 

Advertisement
Advertisement