यूपी के बाराबंकी से सनसनीखेज वारदात सामने आई है जहां एक 12 साल के बच्चे का शव जंगल में पेड़ पर लटकता हुआ मिला. मौके पर पहुंचे लोगों ने बच्चे का शव पेड़ की जटाओं से लटकता हुआ पाया. (प्रतीकात्मक फोटो)
शव को देखकर यह प्रतीत हो रहा है कि उसकी बलि दी गई है. संदिग्ध अवस्था में शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. इसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. (प्रतीकात्मक फोटो)
दरअसल, ये वारदात थाना लोनिकटरा के शिवनाम गांव की है. मृतक बच्चा दिव्यांशु दो दिन पहले होली के मौके पर अपने ननिहाल आया था. लाश को देखकर ऐसा लगता है कि किशोर की पहले हत्या की गई और फिर घने जंगल में पेड़ की जटाओं से बांध कर लटका दिया. (प्रतीकात्मक फोटो)
वहीं, घटनास्थल से 100 मीटर की दूरी पर नहर के पास, नींबू, खून भी बरामद हुआ है जिसे देखकर ये मामला बलि का प्रतीत हो रहा है. पुलिस की टीम घटना की जांच कर रही है. दूसरी तरफ, परिजनों का आरोप है कि बच्चे की बेरहमी से बलि के लिए हत्या की गई है. (प्रतीकात्मक फोटो)
घटना की सूचना मिलने पर एएसपी मनोज पांडेय मौके पर पहुंचे. उनका कहना है कि कोठी का रहने वाला दिव्यांशु अपने नाना-नानी के पास कुछ दिन से रह रहा था. वह मंगलवार शाम को गायब हो गया था. बुधवार सुबह उसका शव जंगल में संदिग्ध अवस्था में पेड़ से लटकता हुआ मिला है. घटना की जांच की जा रही है. जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा. (प्रतीकात्मक फोटो)