scorecardresearch
 
Advertisement
क्राइम न्यूज़

चंदौलीः दारू पीने से रोका तो BJP नेता के बेटे ने दोस्तों के साथ मिलकर ढाबे का किया ऐसा हाल

ढाबे पर हमला
  • 1/7

उत्तर प्रदेश के चंदौली में आधा दर्जन बेखौफ युवकों ने एक ढाबे पर जमकर उत्पात मचाया. आरोपियों ने ना सिर्फ वहां पर तोड़फोड़ की बल्कि ढाबे के कर्मचारियों के रोकने पर उन्हें भी जमकर पीटा. वारदात के बाद आरोपी असलहा लहराते हुए वहां से फरार हो गए. आधी रात को ढाबे पर मचे तांडव की तस्वीरें सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गईं. इस वारदात का मुख्य आरोपी चंदौली के एक भाजपा नेता का बेटा बताया जा रहा है. 
 

बीजेपी नेता का बेटा शामिल
  • 2/7

घटना पूर्वी उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले की हैं. जहां सैयदराजा कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाईवे 2 पर सैयदराजा के पास रिंकू सिंह नाम के एक युवक का ढाबा है. कुछ दिन पहले इस ढाबे पर कुछ युवक खाना खाने के लिए गए थे. युवक ढाबे पर बैठकर शराब भी पीना चाहते थे. लेकिन ढाबा संचालक ने उन्हें मना कर दिया. ढाबा संचालक के अनुसार आरोपी युवकों ने वहां खाना खाया और बिना पैसा दिए वापस चले गए. 
 

मारपीट भी की
  • 3/7

बाद में आरोपी फायरिंग करते हुए वहां से फरार हो गए. रिंकू के मुताबिक उनमें एक भाजपा के जिला उपाध्यक्ष का लड़का है और एक भाजपा के नेता का बेटा है. तीन चार लोग ऐसे हैं जिनको रिंकू सिंह खुद पहचानता है. लेकिन उनके नाम उसे नहीं पता. आरोपी हर होटल पर जाते हैं और दारू ले जाते हैं. पीते हैं. खाना खाते हैं. पैसा भी नहीं देते. पैसा मांगने पर ही वे लोग पिस्टल दिखाते हैं और मारपीट करके निकल जाते हैं.

Advertisement
हर बिखरा था सामान
  • 4/7

बाद में आरोपी फायरिंग करते हुए वहां से फरार हो गए. रिंकू के मुताबिक उनमें एक भाजपा के जिला उपाध्यक्ष का लड़का है और एक भाजपा के नेता का बेटा है. तीन चार लोग ऐसे हैं जिनको रिंकू सिंह खुद पहचानता है. लेकिन उनके नाम उसे नहीं पता. आरोपी हर होटल पर जाते हैं और दारू ले जाते हैं. पीते हैं. खाना खाते हैं. पैसा भी नहीं देते. पैसा मांगने पर ही वे लोग पिस्टल दिखाते हैं और मारपीट करके निकल जाते हैं.

पुलिस भी पहुंची
  • 5/7

भाजपा नेता के बेटे और उसके दोस्तों की इस करतूत के बारे में ढाबा संचालक रिंकू सिंह ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी ली और पीड़ित की तहरीर पर भाजपा नेता के बेटे और उसके दोस्तों सहित आधा दर्जन लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया. 
 

पहले भी की ऐसी हरकत
  • 6/7

फिलहाल, सभी आरोपी फरार हैं. लेकिन पुलिस का दावा है कि जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. ढाबा संचालक की मानें तो यह पहला मामला नहीं है. जब इन मनबढ़ युवकों ने हाईवे के ढाबों पर शराब पीने और बिना पैसा दिए खाने की घटना को अंजाम दिया हो. 

जल्द गिरफ्तारी का दावा
  • 7/7

इससे पहले भी आरोपी युवक ऐसी घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं. फिलहाल, सभी आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं. लेकिन पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर सभी आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने का दावा कर रही है.

Advertisement
Advertisement