scorecardresearch
 
Advertisement
क्राइम न्यूज़

'मेरी नहीं होगी तो किसी की नहीं होने दूंगा,' ये सोचकर किया प्रेमिका का कत्ल, खुद भी खाया जहर

मोहब्बत का कत्ल
  • 1/9

उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में एक सिरफिरे आशिक ने अपनी महबूबा को बेरहमी के साथ मार डाला. प्रेमिका का कुसूर इतना था कि उसने शादी से इनकार कर दिया था. ये बात प्रेमी को नागवार गुजरी और उसने अपनी मोहब्बत को खुद अपने हाथों से मार डाला. इसके बाद आरोपी प्रेमी ने खुद भी जहर खा लिया लेकिन इलाज के बाद उसकी जान बच गई.

(इटावा से अमित तिवारी का इनपुट) 

खेत में हत्या
  • 2/9

कत्ल की ये सनसनीखेज वारदात इटावा के थाना बकेवर क्षेत्र की है. जहां ग्राम मंडौली में रहने वाली 22 वर्षीय रुचि और 25 साल का अमित उर्फ खुशीलाल एमए द्वितीय वर्ष के छात्र थे. वे दोनों क्लासमेट थे. वे दोनों एक ही जाति के थे. पिछले 7 वर्षों से उन दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों अक्सर एक दूसरे से मिला करते थे. अचानक बीते बुधवार को अमित उर्फ खुशीलाल को रुचि पर शक हुआ कि वो अपने किसी रिश्तेदार के लड़के से प्रेम करने लगी है और उसे धोखा दे रही है.
 

अस्पताल ले गए परिजन
  • 3/9

यह बात अमित को खटकने लगी तो उसने अपनी प्रेमिका रुचि को खेत में बुलाया और उसके सामने शादी का प्रस्ताव रखा. लेकिन रुचि ने उसका प्रस्ताव ठुकरा दिया और शादी से इनकार कर दिया. ये बात अमित को इतनी नागवार गुजरी कि वो गुस्से में आपा खो बैठा और उसने लोहे के शॉकर से रुचि पर हमला बोल दिया. उसने एक बाद एक उसके सिर पर दो-तीन प्रहार किए. नतीजा ये हुआ कि मौके पर ही रुचि की मौत हो गई.

Advertisement
घर में मातम
  • 4/9

जब इस घटना की जानकारी रुचि के परिजनों तक पहुंची तो वे खेत में पहुंचे और रुचि को आनन-फानन में अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टर ने उसकी मौत की पुष्टि भी कर दी. ठीक उसी वक्त अमित उर्फ खुशीलाल ने अपने बचाव के लिए दुकान पर रखी एक जहरीली दवा खा ली. 

मौके पर पहुंची पुलिस
  • 5/9

अमित के परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया. दो दिन से जिला अस्पताल में उसका इलाज चल रहा था. लेकिन पुलिस ने शुक्रवार को उसे गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी अमित से पुलिस ने लंबी पूछताछ की. उसने पुलिस को बताया कि वो रुचि से बहुत प्यार करता था. उससे शादी करना चाहता था.
 

अस्पताल में रुचि
  • 6/9

अमित ने बताया कि रुचि ने उसके संग शादी करने से इनकार कर दिया. उसने बुधवार को खेत में बुलाकर रुचि को समझाने की कोशिश भी की, लेकिन वो शादी के लिए नहीं मानी. इसी बात से उसे गुस्सा आ गया और उसने रुचि के सिर में शॉकर से वार किया. जिससे उसकी मौत हो गई.

परिजन बेहाल
  • 7/9

अपर पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बताया कि शुक्रवार की दोपहर आरोपी अमित उर्फ खुशीलाल को जिला अस्पताल से गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी को हत्या के इल्जाम में जेल भेजा जा रहा है. आरोपी पूछताछ में अपना गुनाह कुबूल कर लिया है. 
 

आरोपी से पूछताछ
  • 8/9

एएसपी सिंह के मुताबिक पूछताछ में आरोपी अमित ने बताया कि उसने सोच लिया था कि रुचि "मेरी नहीं होगी तो किसी की नहीं होने दूंगा", यही सोचकर उसके सिर पर लोहे के शॉकर से वार किए. जिससे लड़की की मौत हो गई. आरोपी ने जोश में आकर खुद भी जहरीली दवा खा ली थी. ठीक होने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.

हत्या से दहशत
  • 9/9

इस घटना के बाद से ही गांव में तनाव का माहौल है. रुचि के घर में जहां मातम पसरा हुआ है, वहीं अमित के घरवाले उसकी करतूत पर खामोश नजर आ रहे हैं.

Advertisement
Advertisement
Advertisement