उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है. जिसमें दबंगों के दो गुट आपस में उलझते दिख रहे हैं. उनके बीच झगड़ा हो रहा है. एक युवक हाथ में पिस्टल लेकर गोली मारने की बात कर रहा है. दो लोग उसे पकड़ने और पिस्टल छीनने की कोशिश में जुटे हैं. इस वीडियो के वायरल हो जाने के बाद पुलिस हरकत में आई है.
सोशल मीडिया में वायरल हो रहे जिला गाजियाबाद के वीडियो में दो गुट आपस में लड़ते दिख रहे हैं. यह वीडियो मुरादनगर का बताया जा रहा है. जिसमें एक दबंग युवक के हाथ में पिस्टल है. और दो लोगों के साथ उसकी छीना झपटी चल रही है. आस-पास कुछ वाहन दिखाई दे रहे हैं. पिस्टल हाथ में लिए जो युवक दिख रहा है, वो प्रधान पद का पूर्व प्रत्याशी बताया जा रहा है.
वीडियो किसी रास्ते का है. जो बाहरी इलाका लग रहा है. वीडियो में एक शख्स हाथ में पिस्टल लेकर गुस्से में दिखाई दे रहा है. 2 लड़के पिस्टल लिए हुए उस शख्स से लड़ते दिखाई दे रहे हैं. आपस मे गाली गलौच का सिलसिला चल रहा है.
हाथ में पिस्टल लिए लड़का दबंगई दिखा रहा है. वो डरता नहीं है उल्टे वो उन 2 लड़कों को धमकाता हुआ दिखाई दे रहा है. इसी दौरान अचानक दोनों लड़के पिस्टल लहराने वाले युवक पर हमला करके पिस्टल छीनने की कोशिश करते हैं.
छीना झपटी जारी है. इस बीच तीनों बातचीत भी कर रहे हैं. उनमें से एक बोल रहा है कि गोली चल जाएगी. गोली चल जाएगी. हमला करने वाले दो में से एक युवक पिस्टल हाथ में लिए युवक को पीछे से दबोच लेता है. दूसरा युवक भी उसका हाथ पकड़ने की कोशिश करता है.
खुलेआम सड़क पर पिस्टल को लेकर ये लड़ाई चल रही है. इस लड़ाई झगड़े के बीच वहां से लोग आ जा रहे हैं. अगर कहीं गलती से भी पिस्टल चल जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था. लेकिन इन तीन युवकों को इस बात की कोई परवाह नहीं थी.
उन तीन युवकों की छीना झपटी के बीच एक शख्स मोटरसाइकिल पर महिला के साथ निकल रहा है. तो एक शख्स गाय लेकर वहां से जा रहा है. ऐसा लग रहा है कि मानों उनके सामने कुछ हो ही नहीं रहा है. कुछ लोग दूर से तमाशा भी देख रहे हैं. इन्ही में से एक इस पूरी वारदात की वीडियो बना रहा है.
वीडियो वायरल होने के बाद गाजियाबाद के एसपी ने बताया कि यह दो गुटों का आपसी झगड़ा था. जिसमें एक शख्स ने हाथ में हथियार लिया हुआ है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक यह अवैध हथियार है. पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर ली है. पुलिस दावा कर रही है कि आरोपी जल्द गिरफ्तार किए जाएंगे. लेकिन इस वायरल वीडियो ने जिले की कानून व्यवस्था पर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं.