मेरठ के खरखौदा से सनसनीखेज वारदात सामने आई है. जहां एक महिला का आरोप है कि उसके साथ तीन लोगों ने सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया और जब उसके परिवार की महिला रिश्तेदार ने मामले का विरोध किया तो उसको आरोपियों ने गोली मार दी.
आरोप है कि घटना का विरोध करने पर आरोपियों ने पीड़ित महिला की रिश्तेदार महिला को पेट में गोली मारी है. जिसे आनन फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया. उसका वहां इलाज चल रहा है.
बताया जा रहा है कि महिला का पति पाशा जेल में बंद है. ये वारदात शनिवार रात है की बताई जा रही है. पुलिस के मुताबिक, पाशा की पत्नी का आरोप है कि तीन लोग उनके घर में घुस आए. वह उसे बाहर खींचने का प्रयास करने लगे. महिला की मौसी ने इसका विरोध किया.
आरोप है कि हमलावरों ने महिला की खाला (मौसी) को गोली मार दी जिससे वो लहूलुहान होकर गिर पड़ी. सूचना पर इंस्पेक्टर और सीओ मौके पर पहुंचे. घायल महिला को एमसीसी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. महिला का आरोप है कि उसके साथ बलात्कार हुआ है. पुलिस ने मामला दर्ज करा लिया है. महिला का मेडिकल कराया जा रहा है.