scorecardresearch
 
Advertisement
क्राइम न्यूज़

UP: 'मेंहदी लगाने के बहाने होता है लवजिहाद', दुकानदारों को धमकाने वाली क्रांति सेना पर FIR

क्रांति सेना
  • 1/8

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में तीज़ से ठीक एक दिन पहले क्रांति सेना के कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर उतर कर बाजारों में महिलाओं को मेहंदी लगाने वाले मुस्मिल युवकों की दुकानों पर जाकर तलाशी ली थी और दुकानदारों को धमकी दी थी. इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है.
 

क्रांति सेना
  • 2/8

दरअसल, क्रांति सेना की मानें तो मुस्लिम युवक हिन्दू महिलाओं और युवतियों के मेहंदी लगाने के नाम पर लव जिहाद को बढ़ावा देते हैं. तीज से ठीक एक दिन पहले क्रांति सेना ने ऐसे मुस्लिम युवकों को चेतावनी दी थी, जो त्यौहारों पर हिन्दू महिलाओं और युवतियों को मेहंदी लगाने का काम करते हैं.
 

क्रांति सेना
  • 3/8

धमकाने का वीडियो हुआ था वायरल

क्रांति सेना ने चेतावनी देते हुए कहा था कि अगर तीज़ के त्यौहार या अन्य किसी त्यौहार पर भी मुस्लिम युवक बाजारों में हिन्दू महिलाओं को मेहंदी लगाते हुए पाया गया तो क्रांति सेना उन्हें अपने ढंग से सबक सिखाने का काम करेगी.

Advertisement
क्रांति सेना
  • 4/8

क्रांति सेना ने मंगलवार को बाजारों में दुकानों को चेक किया था कि कहीं कोई मुस्लिम लड़के मेहंदी लगाने का काम तो नहीं कर रहे हैं. हालांकि उन्हें कही भी कोई मुस्लिम लड़का मेहंदी लगता हुआ नहीं मिला था.

क्रांति सेना
  • 5/8

इस पूरी घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस भी हरकत में आई और आनन-फानन में नई मंडी कोतवाली क्षेत्र में मेहंदी की रेहड़ी ( ठेला ) लगाने वाले प्रकाश चंद की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया है.

क्रांति सेना
  • 6/8

क्रांति सेना के लोगों पर FIR

पुलिस ने क्रांति सेना के मनोज सैनी, अमित उर्फ बॉबी, भुवन मिन्नी, योगेंद्र शर्मा, राजेश कश्यप, पूनम अग्रवाल, आशीष, रॉकी, अमित कश्यप, शैलेंद्र शर्मा और मोहित त्यागी के साथ 20 से 25 अज्ञात पर धारा 147,323,504,506 और 427 में मुकदमा दर्ज कर अपनी कार्यवाही शुरू कर दी है.

ललित मोहन शर्मा
  • 7/8

मुकदमा दर्ज होने पर क्रांति सेना ने भी इसका विरोध करने के लिए अपनी रणनीति तैयार करनी शुरू कर दी है. राष्ट्रीय अध्यक्ष ललित मोहन शर्मा ने कहा कि क्रांतिकारियों पर पहले भी मुकदमे होते रहे हैं, अब भी हो रहे हैं और आगे भी होते रहेंगे, बीजेपी बस हिंदूवाद का चोला ओढ़े हुए हैं इसलिए इससे ज्यादा उम्मीद भी नहीं की जा सकती.

क्रांति सेना
  • 8/8

शिवसेना से टूटकर बनी क्रांति सेना

जानकारी के मुताबिक, क्रांति सेना नाम का ये दल 30 जनवरी 2019 में बना था, जिसके राष्ट्रीय अध्यक्ष ललित मोहन शर्मा हैं. क्रांति सेना से पहले ये सभी कार्यकर्ता शिवसेना में हुआ करते थे, लेकिन उद्धव ठाकरे पर हिन्दू विरोधी नीतियों का आरोप लगाते हुए एक साथ 28 जनपद के शिवसेना कार्यकर्ताओं ने सामूहिक रूप में शिवसेना को छोड़ दिया था, जिसके बाद क्रांति सेना का हिस्सा बन गए थे.

Advertisement
Advertisement