scorecardresearch
 
Advertisement
क्राइम न्यूज़

यूपी: नदी के टापू पर चल रही थी अवैध शस्त्र की फैक्ट्री, पुलिस ने किया भंडाफोड़

यूपी: नदी के टापू पर चल रही थी अवैध शस्त्र की फैक्ट्री, पुलिस ने किया भंडाफोड़.
  • 1/5

यूपी के शाहजहांपुर में नदी के टापू पर चल रही अवैध शस्त्र फैक्ट्री का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. इसमें पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. पुलिस को इनके पास से कई बने और अधबने तमंचे बरामद हुए हैं. इसके साथ ही एक देशी राइफल और एक देशी बंदूक और तमंचे बनाने के उपकरण भी बरामद हुए हैं. पकड़े गए अभियुक्तों को पुलिस ने जेल भेज दिया है.

यूपी: नदी के टापू पर चल रही थी अवैध शस्त्र की फैक्ट्री, पुलिस ने किया भंडाफोड़.
  • 2/5

दरअसल, थाना कलान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि नदी के पार कटरी के दुर्गम इलाके में एक अवैध शस्त्र फैक्ट्री चल रही है. गुरुवार सुबह तड़के 4:30 बजे पुलिस ने अवैध फैक्ट्री चलाने वाले अभियुक्त शिवजी और श्याम सिंह को गिरफ्तार किया है. उनके पास से पुलिस को कई बने और अधबने तमंचे बरामद हुए हैं.

यूपी: नदी के टापू पर चल रही थी अवैध शस्त्र की फैक्ट्री, पुलिस ने किया भंडाफोड़.
  • 3/5

पुलिस ने उनके पास से एक देशी राइफल, एक देशी बंदूक और तमंचे बनाने के उपकरण भी बरामद किए हैं. पुलिस इसे बड़ी कामयाबी मान रही है. पकड़े गए अभियुक्तों को पुलिस ने जेल भेज दिया गया है. 

Advertisement
यूपी: नदी के टापू पर चल रही थी अवैध शस्त्र की फैक्ट्री, पुलिस ने किया भंडाफोड़.
  • 4/5

इस बारे में एसपी एस आनंद ने बताया कि थाना कलान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी की नदी के पार कटरी के दुर्गम इलाके में एक अवैध शस्त्र फैक्ट्री चल रही है. जानकारी मिलते ही पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी शिवजी और श्याम सिंह को गिरफ्तार किया गया है.

यूपी: नदी के टापू पर चल रही थी अवैध शस्त्र की फैक्ट्री, पुलिस ने किया भंडाफोड़.
  • 5/5

एसपी एस आनंद का कहना है कि सभी पकड़े गए अभियुक्तों को पुलिस ने जेल भेज दिया है. उन पर उचित कार्रवाई की जाएगी साथ ही उनसे पूछताछ की जाएगी.  

Advertisement
Advertisement