scorecardresearch
 
Advertisement
क्राइम न्यूज़

UP: 10 से 15 बदमाशों ने एक घर में बोला धावा, मारपीट कर की लूटपाट, पांच घायल

हरदोई में बदमाशों ने घर में बोला धावा, मारपीट कर की लूटपाट (फोटो आजतक)
  • 1/5

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में दर्जनभर अज्ञात बदमाशों ने एक गांव के किनारे बने एक घर में घुसकर जमकर तांडव मचाया. बदमाशों ने घर में जमकर लूटपाट की नगद रुपये और कीमती सामान और जेवर लूटकर ले गए. इसके अलावा बदमाशों ने घर में मौजूद पांच लोगों को बंधक बनाया और उनके साथ मारपीट भी की. 

(इनपुट- प्रशांत पाठक)

हरदोई में बदमाशों ने घर में बोला धावा, मारपीट कर की लूटपाट (फोटो आजतक)
  • 2/5

घर में मौजूद लोगों ने जब बदमाशों का विरोध शुरू किया तो उनकी डंडों से पिटाई कर लहूलुहान कर दिया गया. लूटपाट के बाद बदमाश फरार हो गए. घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है.

 हरदोई में बदमाशों ने घर में बोला धावा, मारपीट कर की लूटपाट (फोटो आजतक)
  • 3/5

यह घटना रविवार की देर रात की है जब करीब 10 से 15 बदमाश घर के अंदर घुस आए. बताया जा रहा है कि सभी बदमाशों के चेहरे ढंके हुए थे. बदमाशों ने परिवार के सभी लोगों को पीटना शुरू कर दिया. इसके बाद सास सुषमा और बहू रक्षा के कुंडल, पायल और नाक के फूल नोंच लिए. बहू के पास से अलमारी की चाबी भी छीन ली और अलमारी में रखी नकदी, जेवर लूटकर फरार हो गए. 

Advertisement
हरदोई में बदमाशों ने घर में बोला धावा, मारपीट कर की लूटपाट (फोटो आजतक)
  • 4/5

पुलिस मौके से वारदात के सबूत तलाशने के बाद अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश में जुट गई है. पुलिस का कहना है कि जल्द से जल्द बदमाशों को पकड़ लिया जाएगा. एसओजी सहित चार टीम बनाकर पुलिस बदमाशों की तलाश में जगह-जगह छापेमारी कर रही है. 
 

हरदोई में बदमाशों ने घर में बोला धावा, मारपीट कर की लूटपाट (फोटो आजतक)
  • 5/5

फॉरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर और साक्ष्य जुटाए. इस घटना से परिवार के साथ ही आसपास के लोग भी दहशत में हैं. पिटाई से घायल सभी 5 लोगों को जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है.

Advertisement
Advertisement