scorecardresearch
 
Advertisement
क्राइम न्यूज़

कानपुर: शराब पीते समय दोस्त ने मारा थप्पड़ तो गुंडों से मरवा दी गोली

कानपुर बर्रा थाना.
  • 1/5

आजकल दबंगों की दबंगई की वारदातें तो आम हो चली हैं लेकिन अब इस कड़ी में स्कूल में पढ़ने वाले छात्र भी अपराधों में लिप्त होते नजर जा रहे हैं. साथ ही छात्रों में पनप रही हिंसक प्रवृति भी बढ़ती नजर आ रही है. जी हां, उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर से ऐसा ही सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां एक छात्र ने अपने दोस्त से मारपीट का बदला लेने के लिए ऐसा काम किया जिसे सुनकर पुलिस के भी होश उड़ गए. पुलिस के मुताबिक, छात्र ने दो हिस्ट्रीशीटर की मदद से दोस्त को गोली मरवा दी.

हिस्ट्रीशीटर से दोस्त को मरवाई गोली.
  • 2/5

दरअसल, ये मामला कानपुर के बर्रा इलाके है. जहां रहने वाले छात्र ने रंजीत नाम के युवक को हिस्ट्रीशीटर मनोज सिंह और उजाला ठाकुर की मदद से गोली मारवा दी. रंजीत को दो गोलियां लगीं जिसके बाद उसे गंभीर हालत में हैलट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों ने छात्र को आईसीयू में भर्ती किया है.

छात्र हॉस्पिटल में भर्ती.
  • 3/5

पीड़ित रंजीत इंटर का छात्र है. इस मामले में जब पुलिस ने जांच की तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ. पुलिस का कहना है कि रंजीत का दस दिन पहले अपने दोस्त लड्डू से दारू पीने को लेकर झगड़ा हो गया था. रंजीत ने लड्डू को दारु पीने से रोका था जिस पर वह लड़ने लगा. रंजीत ने लड्डू को दो थप्पड़ मार दिए थे. लड्डू को इससे अपनी बेइज्जती महसूस हुई. 
 

Advertisement
छात्र की हालत गंभीर.
  • 4/5

लड्डू ने रंजीत को अपनी रंगबाजी दिखाने के लिए इलाके के हिस्ट्रीशीटर मनोज सिंह और उजाला ठाकुर का सहारा लिया. रविवार रात को लड्डू ने रंजीत से माफी मांगने के लिए घर के बाहर बुलाया. रंजीत जब मौके पर पहुंचा तो तीनों ने पहले उसे मारा फिर हिस्ट्रीशीटर मनोज और उजाला ने रंजीत को दो गोलियां मार दीं. वे लोग रंजीत को मरा समझकर मौके से भाग गए. आनफानन में आसपास के लोगों की मदद से परिजनों ने देर रात रंजीत को हैलट हॉस्पिटल में भर्ती कराया. जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. 

पुलिस अब तीनों आरोपियों की तलाश में जुटी.
  • 5/5

डिप्टी एसपी विशाल पांडे का कहना है कि रंजीत नाम के छात्र की दस दिन पहले लड्डू नाम के लड़के से लड़ाई हो गई थी. रंजीत को गोली मारी गई है उसे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. पुलिस अब तीनों आरोपियों की तलाश में जुटी है. जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा. 

Advertisement
Advertisement