उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक शादी का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें आरोप लगाया जा रहा है कि यह धर्म परिवर्तन प्रतिषेध अध्यादेश 2020 का उल्लंघन करते हुए शादी की गई है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि शादी हिन्दू रीति रिवाज से की गई है. मंत्र उच्चारण के साथ अंगीठी में आग जलाकर सात फेरे कराए गए जबकि लड़का और लड़की अलग-अलग समुदाय के हैं.
बताया जा रहा है कि एक ऑटो ड्राइवर चांद खान ने दूसरे संप्रदाय की लड़की से शादी की है. इसके लिए मजिस्ट्रेट से परमिशन नहीं ली गई. अंगीठी में आग जलाकर सात फेरे कराए गए किसी ने इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया है. हालांकि, लड़का और लड़की शादी के बाद से ही फरार हैं. साथ ही लड़की के घर वाले भी फराार हैं.
दरअसल, ये मामला कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के श्रद्धा पुरी डबल स्टोरी का है. जहां ऑटो चलाने वाले चांद खान का प्रेम प्रसंग पड़ोस की ही रहने वाली दूसरे संप्रदाय की लड़की से हो गया. बताया जा रहा है कि लड़की की शादी कुछ महीने पहले दूसरे युवक से हो गई लेकिन प्रेम प्रसंग उजागर होने के बाद उसका पति से विवाद रहने लगा और वो मायके आ गई.
शनिवार शाम श्रद्धा पुरी डबल स्टोरी में चांद खान ने हिंदू रीति रिवाज से लक्ष्मी से शादी कर ली और अंगीठी पर लकड़ी जलाकर उसे हवन कुंड का रूप दिया और सात फेरे लिए जिसका वीडियो वायरल हो रहा है. आरोप है कि ऐसी शादी के लिए मजिस्ट्रेट की परमिशन लेनी पड़ती है लेकिन इसके लिए कोई परमिशन नहीं ली गई. वहीं, शादी के बाद लड़का-लड़की दोनों ही गायब हो गए इस मामले में संगठनों ने भी आपत्ति जताई है और कार्रवाई की मांग की है. साथ ही थाने में जाकर हंगामा किया. संगठनों ने मुकदमा लिखकर कार्रवाई की मांग की.
इस मामले में लड़के चांद के घरवालों का कहना है कि वह इस शादी के खिलाफ थे लेकिन लड़की की मां ने ही लड़के पर और लड़के के घर वालों पर शादी करने के लिए दबाव डाला. लड़के के घर वालों का कहना है कि लड़की की मां ने और साथ में उसके साथ कुछ लोगों ने जबरदस्ती शादी कराई है. यह भी आरोप है कि कि लड़की की मां ने उन को धमकी दी कि अगर शादी नहीं की तो वह उनके ऊपर केस करेगी. मामला पुलिस में पहुंचा और पुलिस ने भी इस मामले में जांच शुरू की जिसके बाद से ही लड़का, लड़की और लड़की के घरवाले फरार हैं
इस मामले में एसपी सिटी विनीत भटनागर का कहना है कि ये जो वीडियो है वो थाना कंकड़खेड़ा क्षेत्र का है. इसमें दो लोगों की शादी होते हुए दिखाई दे रही है. वीडियो में एक पुरोहित भी है और कई लोग मौजूद हैं. बताया जा रहा है कि लड़की पहले से ही शादीशुदा है. इसकी मां ने पहले शादी कहीं और की थी. इसके बाद में यह दूसरे धर्म के व्यक्ति से विवाह कर रही है. इन लोगें का पता लगाया जा रहा है कि ये कहां हैं. इसमें तहरीर प्राप्त करके अगर कोई कानूनी कार्रवाई की जाएगी. अगर इसमें किसी भी किस्म का कोई अपराध की जानकारी आती है तो या तहरीर में कोई आरोप आता है तो निश्चित रूप से इसमें कानूनी कार्रवाई करेंगे.