scorecardresearch
 
Advertisement
क्राइम न्यूज़

जेल में महिला कैदियों का डांस, वीडियो वायरल होने से मचा हड़कंप

जेल में डांस.
  • 1/8

इंदौर जिला जेल के जेलर की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही हैं. इंदौर की जिला जेल का फिर एक वीडियो वायरल होने से हड़कंप मच गया है. इस बार जो वीडियो वायरल हुआ है, वह महिला कैदियों के डांस का है.

जेल में डांस.
  • 2/8

दरअसल, ये वीडियो होली का बताया जा रहा है जिसमें महिला वार्ड में महिला कैदी डांस कर रही हैं. वहीं, जेलर भी महिला वार्ड में खड़े होकर उन्हें देख रहे हैं.

जेल में डांस.
  • 3/8

वीडियो वायरल होने के बाद एक फिर जिला जेल में हड़कंप मचा हुआ है. सवाल उठता है कि जेल में जब मोबाइल ले जाने की इजाजत नहीं है तो महिला वार्ड का ये वीडियो कैसे बना और वायरल कैसे हुआ?

Advertisement
जेल में डांस.
  • 4/8

साथ ही यह भी अचरज की बात है कि जेलर, महिला वार्ड में क्या कर रहे थे. इस वायरल वीडियो ने जेलर केके कुलश्रेष्ठ की कार्यप्रणाली पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं.

ये फोटो पहले हुआ था वायरल.
  • 5/8

आपको बता दे कि अभी हाल ही में हनी ट्रैप की आरोपी महिला श्वेता विजय जैन का जेलर के साथ एक फोटो वायरल हुआ जिस पर भोपाल तक हड़कंप मच गया था. 

जेल में डांस.
  • 6/8

जेल डीआईजी संजय पांडे को भोपाल से इंदौर आकर पूरे मामले की जांच करनी पड़ी थी. अभी उस जांच की रिपोर्ट तक नहीं आई हे और ये नया मामला सामने आ गया. अब देखना ये होगा जेलर कुलश्रेष्ठ क्या अपनी कुर्सी बचा पाते हैं?

सेंट्रल जेल अधीक्षक राकेश भांगरे
  • 7/8

सेंट्रल जेल अधीक्षक राकेश भांगरे ने बताया कि अभी 2 दिन पहले हनी ट्रैप की महिला का वीडियो वायरल हुआ था, अब यह वीडियो वायरल हुआ है. ये वीडियो होली के समय का है जिसमे महिला बंदी डांस कर रही हैं. इसमें जेल कर्मचारी के साथ जेलर कुलश्रेष्ठ भी दिख रहे हैं. 

जेल में डांस.
  • 8/8

भांगरे ने आगे कहा कि मुझे लगता है कि ये जेल के कर्मचारियों का आपस का विवाद है जो सब वीडियो वायरल कर रहे हैं. महिला वार्ड में वीडियो नहीं बनता है. जिसने भी ये वीडियो बनाया है वो अच्छा काम नहीं कर रहा है. इस से जेल की छवि खराब हो रही है. मैं इस मामले की जांच कर रहा हूं. जो भी आरोपी होगा, उसको गंभीर परिणाम भुगतना पड़ेगा. मैंने वरिष्ठ अधिकारियों को बताया है कि केस की जांच चल रही है.

Advertisement
Advertisement