मेरठ में एक बहन से छेड़छाड़ का विरोध करने पर एक भाई की दबंगों ने अमानवीय ढंग से पिटाई कर दी. दबंगई करने वालों में महिलाएं भी शामिल थीं. इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद अब पुलिस हरकत में आई है. दबंगों पर मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई की जा रही है.
(फोटो- वायरल वीडियो)
यह मामला मेरठ के थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र के जवाहर नगर का है. जहां पर मद्रास के लोगों की एक कॉलोनी है. आरोप है कि मोहल्ले में रहने वाला अमन आए दिन एक युवती से छेड़छाड़ करता रहता था. जिसका विरोध युवती के भाई सडिया अब्बू ने किया और अमन को पीट दिया. पिटाई का बदला लेने के लिए अमन ने योजना बनाई और कुछ लोगों के साथ अमन के घर वालों ने उसी के घर में ले जाकर पीट दिया.
वायरल वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि किस तरीके से बेरहमी से युवक को पीटा जा रहा है. पैरों को रस्सी बांधकर उसे घसीटा गया. लहूलुहान हालत में युवक थाने पहुंचा लेकिन पुलिस ने उसकी कोई मदद नहीं की.
इसके बाद घायल शख्स एसएसपी ऑफिस पहुंचा. जहां पर उसने मौका-ए वारदात के कई वीडियो और फोटो दिखाए. जिसके बाद एसएसपी के आदेश पर मुकदमा दर्ज करके अब कार्रवाई की जा रही है.
इस मामले में एसएसपी मेरठ अजय साहनी का कहना है कि कंकरखेड़ा थाने का एक मामला संज्ञान में आया है, जहां पर मद्रासी लोगों का समूह एक साथ रहता है. इसमें आपस में दो परिवार हैं, जिसमें एक व्यक्ति ने ड्रिंक की हुई थी, उसके बाद उसने कुछ बोला जिससे दूसरे परिवार के लोगों ने उसके साथ मारपीट की. इस मामले में संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है और विधिक कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है.