तमिलनाडु के कोयम्बटूर में लॉकडाउन लागू कराने के पुलिस के हाथों लोगों की पिटाई का वीडियो सामने आया है. सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि एक पुलिसवाला होटल में खाना खाते लोगों को पर डंडे बरसा रहा है. वीडियो में खाना खाने आईं कुछ महिलाओं को भी देखा जा सकता है. पुलिसवाला पुरुषों पर डंडे बरसा रहा था. इसी दौरान एक महिला के सिर पर भी डंडा लग जाता है, महिला सिर पकड़ कर वहीं टेबल पर बैठते नजर आती है.
कोविड-19 केसों की संख्या बढ़ने के साथ तमिलनाडु सरकार ने सख्त पाबंदियों का एलान किया है. इनके तहत रेस्तरां, चाय की दुकानों को रात 11 बजे से पहले बंद करने के आदेश दिए गए हैं. दिन में भी खाने की जगहों पर 50% टेबलों पर ही कस्टमर्स को सर्व किया जा सकता है.
पुलिसकर्मी की ओर से लोगों की पिटाई का वीडियो 11 अप्रैल का बताया जा रहा है. ये घटना गांधीपुरम बस स्टैंड के पास स्थित मोहनराज के ईटिंग स्टाल पर हुई. मोहनराज ने बताया कि उसने शटर 10 बजे के बाद आधा बंद कर दिया था. लेकिन होसुर जा रहे कुछ यात्रियों ने मोहनराज से आग्रह किया कि उन्हें बहुत भूख लगी है, वो उन्हें खाना खिला दे.
मोहनराज के मुताबिक जब वो लोग खाना खा रहे थे तो C1 पुलिस स्टेशन का एक कांस्टेबल ईटिंग स्टाल में घुसा. उसने फिर चिल्लाना शुरू कर दिया. इससे पहले कोई कुछ समझ पाता, कांस्टेबल ने लोगों पर डंडे बरसाना शुरू कर दिया. जब लोग बाहर निकल रहे थे, कांस्टेबल तब भी उन्हें डंडे मारता रहा.
होसुर जा रही महिला जयालक्ष्मी के सिर पर डंडे के प्रहार से चोट आई. कांस्टेबल के डंडा घुमाते वक्त जयालक्ष्मी के सिर पर चोट आई. कांस्टेबल ने जयालक्ष्मी के सिर पर डंडा लगने पर सॉरी कहा और तेजी से ईटिंग स्टाल से बाहर निकल गया. मोहनराज ने कोयम्बटूर के कमिश्नर को इस घटना की शिकायत दर्ज कराई है. साथ ही सबूत के तौर पर सीसीटीवी फुटेज भी सौंपा है.