scorecardresearch
 
Advertisement
क्राइम न्यूज़

UP: 'तीसरी आंख' को भूल गया पुलिसकर्मी, जहां लगी थी ड्यूटी, वहीं किया क्राइम

सब्जी मंडी से सेब की पेटी चुराता पुलिसकर्मी
  • 1/5

उत्तर प्रदेश के बिजनौर से एक वीडियो वायरल हुआ है. जिसमें एक पुलिसकर्मी सेब की पेटी चुराता हुआ दिखाई दे रहा है. चोरी की घटना को रोकने के लिए रात के समय एक पुलिसकर्मी को तैनात किया गया था. लेकिन वही पुलिसकर्मी सब्जी मंडी की एक दुकान से सेब की पेटी चुराता हुआ सीसीटीवी में कैद हो गया.  

सब्जी मंडी से सेब की पेटी चुराता पुलिसकर्मी
  • 2/5

यह घटना बिजनौर के नहटौर सब्जी मंडी की है, जहां पर नहटौर थाने में तैनात सिपाही दिनेश कुमार चाहल की ड्यूटी रात को सब्जी मंडी में लगाई गई थी. ताकि वहां पर कोई चोरी की घटना न हो सके पर मजेदार बात यह रही कि जिस पुलिसकर्मी को चोरी की घटना रोकने के लिए तैनात किया गया था. वही सब्जी मंडी की एक दुकान से सेब की पेटी चुराते हुए दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया

सब्जी मंडी से सेब की पेटी चुराता पुलिसकर्मी
  • 3/5

रात के समय जब दुकान का मालिक बंद कर अपने घर चला गया तो इस पुलिसकर्मी ने दुकान के गेट पर लगे तिरपाल को काटा और दुकान के अंदर घुस गया. वहां पर एक सेब की पेटी को चुरा ले गया. इस दौरान वो भूल गया कि उसकी यह घटना सीसीटीवी में कैद हो रही है. सुबह के समय जब दुकानदार युसूफ जब अपनी दुकान पर पहुंचा तो उसने देखा कि तिरपाल कटा हुआ पाया और बाद में जब सीसीटीवी की रिकॉर्डिंग देखी तो उसमें पुलिसकर्मी दिनेश कुमार चाहल दुकान के अंदर से सेब की पेटी चुराता हुआ दिखाई दिया. 
 

Advertisement
सब्जी मंडी से सेब की पेटी चुराता पुलिसकर्मी
  • 4/5

फिर इस घटना की सूचना थाना प्रभारी को दी गई और सीसीटीवी फुटेज पुलिस अधीक्षक के पास भेजी गई. जिसके आधार पर सिपाही की पहचान करते हुए एसपी डॉक्टर धर्मवीर सिंह ने सिपाही दिनेश कुमार चाहल को सस्पेंड कर दिया है और पूरे मामले की जांच सीओ धामपुर को सौंप दी. 

सब्जी मंडी से सेब की पेटी चुराता पुलिसकर्मी
  • 5/5

वहीं इस घटना पर डॉक्टर धर्मवीर सिंह पुलिस अधीक्षक बिजनौर का कहना है कि आरक्षी दिनेश कुमार चाहल एक दुकान से सेब की पेटी चुराते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है. जिसकी ड्यूटी वहीं कस्बे की सब्जी मंडी में लगी हुई थी घटना की जांच की गई जिसमें सेब के पेटी चुराने की घटना सही पाई गई है. आरक्षी को सस्पेंड कर दिया गया है और पूरे मामले की जांच क्षेत्राधिकारी को सौंपी गई है. 

Advertisement
Advertisement