scorecardresearch
 
Advertisement
क्राइम न्यूज़

कासगंज: ग्राम प्रधान के अवैध निर्माण का विरोध करने पर तालिबानी सजा, खंभे से बांधकर पीटा

Taliban punishment video viral  
  • 1/6

उत्तर प्रदेश के कासगंज में तीन युवकों को ग्राम प्रधान ने तालिबानी अंदाज में सजा दी. साथियों संग मिलकर ग्राम प्रधान ने तीनों युवकों के हाथ पैर रस्सी से बांधकर पिटाई की. उसके बाद उन्हें बंधक बना लिया. इस पूरी घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई. पुलिस ने इन युवकों को मुक्त कराने के बाद उपचार के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया है. (इनपुट-आर्येंद्र सिंह) 

Taliban punishment video viral
  • 2/6

ये पूरा मामला ढोलना थाना क्षेत्र गांव वाहिदपुर माफी का है. इस गांव से एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें दिनेश, ओमवीर और गोपाल नाम के तीन युवकों के हाथ पैर रस्सी से बांधने के बाद विद्युत पोल से बांधकर रखा गया. बताया गया है कि तीनों ही युवकों का कसूर सिर्फ इतना था कि इन्होंने अवैध निर्माण का विरोध किया. 

Taliban punishment video viral
  • 3/6

बताया गया है कि ग्राम प्रधान नरेश बाबू और उसके भाई रनवीर सिंह का पीड़ितों से एक प्लॉट के विवाद को लेकर कोर्ट में मामला विचाराधीन है. ग्राम प्रधान द्वारा इस जमीन पर निर्माण कराया जा रहा था. इस निर्माण कार्य का युवकों ने विरोध किया, लेकिन दबंग ग्राम प्रधान ने उनकी बात नहीं सुनी. 

Advertisement
Taliban punishment video viral
  • 4/6

गांव की रहने वाले दिनेश, ओमवीर और गोपाल इस अवैध निर्माण के खिलाफ कोर्ट से स्टे ऑर्डर ले आए थे. इसी बात से नाराज ग्राम प्रधान और उसके भाइयों ने तीनों के साथ जमकर मारपीट की और रस्सी से हाथ पैर बांधक विद्युत पोल से बांध दिया. इस मामले की जानकारी ग्रामीणों को हुई, तो वे पुलिस के साथ मौके पर पहुंच गए. 

Taliban punishment video viral
  • 5/6

पुलिस ने तीनों युवकों को रस्सी से मुक्त कर उपचार के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया है. वहीं इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं पीड़ित गोपाल ने बताया कि ग्राम प्रधान ने अपने 30 से 40 साथियों के साथ उन तीनों को पकड़ लिया था. इसके बाद उन्हें जमकर पीटा और विद्युत पोल से बांधकर वहां से चले गए. 

Taliban punishment video viral
  • 6/6

मामले की जानकारी देते हुए एसपी कासगंज रोहन प्रमोद बोत्रे ने बताया कि रस्सी से जमीन पर बंधे पड़े तीन लोगों का वीडियो वायरल हुआ था. इस मामले में जांच के आदेश दिए गए हैं. दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. 

Advertisement
Advertisement