उत्तर प्रदेश के शामली में एक हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. पति और पत्नी के बीच विवाद हुआ और गुस्से में पत्नी अपने मायके चली गई. शख्स ने अपनी पत्नी को मनाने की कोशिश की पर वो नहीं मानी. इसके बाद शख्स अपनी पत्नी को मनाने के लिए घर के पास ही खड़े टावर पर चढ़ गया. पत्नी को बुलाने की मांग करते हुए शख्स ने लगभग डेढ़ घंटे तक हाई वोल्टेज ड्रामा किया. मौके पर पुलिस पहुंची और शख्स को समझा-बुझाकर हिरासत में ले लिया.
यह मामला शामली के कस्बा थाना भवन का है. बताया जा रहा है यहां पर रहने वाले शख्स ने अपनी पत्नी को किसी बात पर पीट दिया था. जिसकी वजह से पीड़ित महिला अपने परिजनों के साथ अपने मायके जनपद छपरौली चली गई.
पत्नी के नाराज होकर मायके जाने से शख्स ने मंगलवार के दिन सुबह 9 बजे अपने घर के पास ही खड़े मोबाइल के टावर पर चढ़कर अपनी पत्नी को वापस बुलाने की मांग करते हुए जान देने की धमकी दे डाली. मोहल्ले के लोगों ने जब युवक को टावर पर चढ़े देखा तो उसने नीचे उतरने के लिए कहा. लेकिन उसने किसी की बात नहीं मानी और स्थानीय लोगों को इस घटना की सूचना पुलिस को देनी पड़ी. तमाशा देखने के लिए मौके पर मोहल्ले के लोग इकट्ठा हो गए.
पुलिस ने शख्स को मदद का आश्वासन दिया और उसे नीचे उतारा. एहतियात के तौर पर पुलिस ने गयूर को हिरासत में लेकर थाने में बैठा लिया और उसकी कांउसलिंग की गई.